विश्व क्षयरोग दिवस

शरीर के विभिन्न अंगों को,

प्रभावित करता है टीबी।

पूरा नाम है 'ट्यूबरकुलोसिस'

फेफड़ों की बीमारी है टीबी।।


मरीज के खाँसने, छींकने या थूकने से, 

छोड़ी गई साँस से, वायु में फैलती है टीवी।

एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलता  है, 

संक्रमित सतह को, छूने से फैलती है टीवी।।


दर्द इसका होता है बहुत दुखदाई,

बहुत लोगों ने, इसमें जान गँवाई। 

समय पर, इसका सही उपचार करायें,

धूम्रपान से दूर रहें, रखें साफ-सफाई।।


प्रोटीन, विटामिन, फाइबर युक्त भोजन खायें, 

रोग प्रतिरोधक क्षमता, अपनी बढ़ायें। 

भूख की कमी, साँस लेने में तकलीफ हो तो,

क्षय रोग की चिकित्सा जाँच करायें।। 


प्रतिवर्ष 24 मार्च को,

विश्व दिवस मनाया जाता है।

वैश्विक बीमारी को समाप्त करने हेतु,

सार्वजनिक जागरूकता लाया जाता है।।


रचयिता

वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,

अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,

विकास खण्ड-डोभी, 
जनपद-जौनपुर।

Comments

Total Pageviews