37- #दान_रत्न #रूपम_सक्सेना #इटावा

टीम #मिशन_शिक्षण_संवाद के नवीन पोरवाल सर का अनुकरण करते हुए दिनांक - 13/10/2023 को श्राद्ध पक्ष में अपनी सासू माँ स्वर्गीय श्रीमती सर्वेश्वरी गुप्ता की स्मृति में संकल्पित 5 बच्चों में से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय की आर्थिक स्थिति से कमजोर दो छात्राओं प्रियल, कक्षा-3 व अनुष्का कक्षा-4 की उच्च शिक्षा हेतु उनके अभिभावकों को ₹5000-₹5000 के किसान विकास पत्र दिए गए जोकि 10 वर्ष बाद उन्हें दोगुने होकर मिलेंगे।

#रूपम_सक्सेना, स०अ०
प्राथमिक विद्यालय कछपुरा
विकास क्षेत्र- सैफई
जनपद- इटावा

Comments

Total Pageviews