विश्व शांति दिवस

शांति बिना नहीं जीवन का आधार,

इसके बिना बंधु सब कुछ है बेकार।

मधुरता और भाईचारे की हो भावना,

अमन चैन हम सबको है स्वीकार।।


21 सितंबर को विश्व शांति दिवस,

अंतर्राष्ट्रीय संघर्षों की रोकथाम का दिवस।

संयुक्त राष्ट्र संघ में ठाना है अब तो,

विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को शांतिदूत बनाने का दिवस।।


शांतिदूत सफेद कबूतरों को माना,

शांति दिवस इससे ही मनाना।

विभिन्न कार्यक्रमों का होता आयोजन,

इनसे शांति स्थापित है करना।।


मनाने की घोषणा 1981 में हुई,

प्रथम बार 1982 में शुरुआत हुई।

थीम रही "राइट टू पीस आफ पीपुल"

"शेपिंग पीस टूगेदर" इस वर्ष की थीम हुई।।


सितंबर के तीसरे मंगल को मनाए,

2002 में इस विधा में बदलाव लाए।

21 सितंबर की तिथि हुई निर्धारित,

तब से इसी निश्चित तिथि पर मनाएँ।।


रचयिता
नम्रता श्रीवास्तव,
प्रधानाध्यापिका,
प्राथमिक विद्यालय बड़ेह स्योढ़ा,
विकास खण्ड-महुआ,
जनपद-बाँदा।

Comments

Total Pageviews