४९५~ अनिल कुमार वर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय गुमानी खेड़ा, मोहनलालगंज, जनपद- लखनऊ, उत्तर प्रदेश

 🏅अनमोल रत्न🏅


मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद लखनऊ के एक ऐसे अनमोल रत्न शिक्षक सहयोगी भाई अनिल कुमार वर्मा जी से करा रहे हैं जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और व्यवहार कुशलता से ऊसर और बंजर जैसी भूमि पर फूल खिलाते हुए आदर्श एवं आकर्षक शिक्षा की बगिया को सुशोभित किया है। जिससे आज आपका विद्यालय विविध शिक्षण गतिविधियों और उपलब्धियों एवं सामाजिक विश्वास का केन्द्र बन गया है। जो हम जैसे हजारों शिक्षक साथियों के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय प्रयास हैं। 


आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को :-

https://www.facebook.com/1598220847122173/posts/2768995310044715/

👉शिक्षक परिचय :-

अनिल कुमार वर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक
प्राथमिक विद्यालय गुमानी खेड़ा, मोहनलालगंज, जनपद- लखनऊ, उत्तर प्रदेश
प्रथम नियुक्ति तिथि : 13 सितंबर 2010
वर्तमान विद्यालय में नियुक्ति तिथि : 13 सितंबर 2010

👉विद्यालय की समस्याएं-

🔹️विद्यालय में गेट न होना।

🔹️विद्यालय की मिट्टी ऊसरवाली होना।

🔹️विद्यालय में एक भी पेड़ पौधा न होना जिसके कारण विद्यालय का वातावरण नीरस था।

🔹️विद्यालय के प्रति समुदाय का जुड़ाव न होना।

🔹️विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम होना।

🔹️विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का ना होना।

🔹️विद्यालय में कमरों का जर्जर होना।

🔹️गांव के आवारा जानवरों का विद्यालय में आराम गाह होना।

🔹️विद्यालय प्रांगण में बहुत बड़ा गड्ढा होना।

🔹️बच्चों का कक्षा के अनुरूप अधिगम स्तर न होना।








👉मेरे द्वारा किए गए प्रयास :-

🔸️मैंने सबसे पहले अभिभावकों के घर-घर जाकर संपर्क किया।

🔸️समुदाय के लोगों को विद्यालय के प्रति उनके कर्तव्यों को बताया।

🔸️ग्राम शिक्षा समिति की माता शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन।

🔸️विद्यालय की समस्याओं को ग्राम सभा की खुली बैठक में उठाया।

🔸️प्रतिदिन बच्चों को बुलाने उनके घर जाने लगा।

🔸️अभिभावकों का विद्यालय के प्रति रुझान बढ़ा ।

🔸️समुदाय के सहयोग से विद्यालय गेट का निर्माण कराया।

🔸️समुदाय के द्वारा विद्यालय की बाउंड्री वाल की ऊँचाई बढ़ाई गई।

🔸️विद्यालय में अच्छी मिट्टी की पढ़ाई कराई।

🔸️समुदाय के सहयोग से विद्यालय की मरम्मत करवाई।

🔸️विद्यालय के अंदर आने जाने के लिए खड़ंजा निर्माण।

🔸️बालक बालिका के लिए अलग-अलग शौचालय निर्माण।

🔸️बच्चों के खाना खाने के लिए एमडीएम शेड का निर्माण।

🔸️विद्यालय में विभिन्न किस्म के पेड़ पौधों का रोपण करवा कर विद्यालय की सुंदरता बढ़ाई।

🔸️विद्यालय में पेड़- पौधों की सिंचाई के लिए समरसेबल पम्प लगवाया गया।

🔸️बच्चों के हाथ धोने के लिए हैंड वॉश रूम का निर्माण कराया गया।

🔸️विद्यालय में मौजूद बड़े बड़े गड्ढों में मिट्टी की भराई करवाई।

🔸️विभिन्न प्रकार की क्यारियों का निर्माण।

🔸️किचेन गार्डन का निर्माण।

🔸️बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा।

🔸️अच्छी उपस्थिति वाले बच्चों को पुरस्कृत किया।

🔸️बच्चों में अच्छे संस्कार हो इसके लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ।

🔸️बच्चों की शिक्षा को लेकर अभिभावकों से लगातार संपर्क।

🔸️समुदाय के लोगों द्वारा समय-समय पर बच्चों की हौसला अफजाई।

🔸️बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए प्रति दिन योग की कक्षा।

🔸️भोजन की बर्बादी रोकने के लिए बच्चों को भोजन मंत्र करवा कर बच्चों में एक अच्छी आदत डाली।

🔸️प्रत्येक शनिवार बाल सभा का आयोजन।

🔸️मस्ती की पाठशाला का आयोजन।

🔸️बच्चों के कार्यक्रम का समय-समय पर विभिन्न प्रकार के समाचार पत्रों तथा समाचार न्यूज़ चैनलों मैं प्रसारण होना

विद्यालय के कार्यक्रम को दूरदर्शन सहित विभिन्न चैनलों पर प्रसारण।

🔸️बच्चों को आईसीटी द्वारा शिक्षण कार्य किया।

🔸️दीक्षा ऐप के माध्यम से बच्चों में पढ़ने की ललक जगाई।

🔸️विद्यालय समय के बाद गाँव के निरक्षर लोगों को साक्षर करने का कार्य जारीl

🔸️समुदाय के लोगों को भी शिक्षा के प्रति जागरूक करके उन्हें भी साक्षर बनाने का कार्य कर रहा हूँ।

🔸️मिशन प्रेरणा के तहत विद्यालय का चयन तथा विद्यालय की फिल्म को पूरे प्रदेश में प्रचार- प्रसार के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा मोबाइल गाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया गयाl

🔸️बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए पेड़ों में रेड टेप बंधवा कर उनकी रक्षा करने का संकल्प दिलवाया।

🔸️वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाले बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता का भी सम्मान करता हूँ।

🔸️बच्चों को आनलाइन शिक्षा।

🔸️बच्चों के घर- घर जाकर शिक्षा।



















👉पुरस्कार :-

⭐अभिभावक तथा समुदाय के लोगों द्वारा सम्मानित किया गया।

⭐ग्राम प्रधान तथा पंचायत सचिव द्वारा सम्मानित किया गया।

⭐माननीय विधायक जी द्वारा सम्मानित किया गया।

⭐माननीय ब्लाक प्रमुख द्वारा सम्मानित किया गया।

⭐माननीय सांसद जी द्वारा सम्मानित किया गया।

⭐मिशन शिक्षण संवाद द्वारा जनपद लखनऊ में उत्कृष्ट शिक्षकों में चयन तथा सम्मान दिया गयाl

⭐नवोदय क्रांति परिवार द्वारा आदर्श शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया।

⭐विद्यालय को आदर्श विद्यालय का सम्मान प्राप्त नवोदय क्रांति परिवार द्वारा ।

⭐माननीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया।

⭐विद्यालय के बच्चों द्वारा न्याय पंचायत स्तर ब्लॉक स्तर जनपद स्तर तथा मंडल स्तर तक पुरस्कार प्राप्त।












👉मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश-

मिशन शिक्षण संवाद का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूँ कि उसने हम शिक्षकों को बहुत ही अच्छा मंच दिया है जहाँ शिक्षक बिना ईर्ष्या के एक दूसरे से अपने-अपने नए नवाचारों का आदान-प्रदान करते हैं। मिशन शिक्षण संवाद के फेसबुक पेज से तमाम अच्छी चीजों को सीख कर मैं विद्यालय में उसे लागू करता हूँ  तथा मुझे काफी सहयोग मिलता है मेरे विद्यालय के प्रेजेंटेशन को माननीय शिक्षा मंत्री जी के सामने करवाने के लिए मिशन शिक्षण संवाद का हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ  तथा आशा करता हूँ  आगे भी विद्यालय को इस तरह का अवसर मिलता रहेगा। दिल से आभार प्रकट करता हूँ  मिशन शिक्षण संवाद के श्री सुरेश  जयसवाल जी का जिनके मार्गदर्शन में मेरा विद्यालय दिन-ब-दिन तरक्की की ओर बढ़ रहा है ऐसे ही आपका आशीर्वाद मिलता रहे। मिशन शिक्षण संवाद से जुड़े श्री विमल सिंह जी शिवम सर जी ज्योति मैम जी फहीम सर सहित सभी सहयोगियों का हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ  कि उन सभी के माध्यम से एक अच्छा मंच प्राप्त हुआ है तथा लखनऊ की कार्यशाला के लिए दिल की गहराई से आभार प्रकट करता हूँ।

👉शिक्षकों के लिए संदेश :-

मैं अपने सभी शिक्षक साथियों से यह आग्रह करना चाहता हूँ  कि शिक्षण में नई-नई गतिविधियों का प्रयोग करके हम बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ उन्हें आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर देते हैं हमारी सकारात्मक ऊर्जा बच्चों में बहुत अच्छा कार्य करती है इसलिए हमें लगातार नई-नई तकनीकों के माध्यम से शिक्षण कार्य करना है जिससे हम अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बना सकें।

सहयोग /संकलन-
सुरेश जयसवाल
मिशन शिक्षण संवाद लखनऊ
29-09-2020

Note-मिशन शिक्षण संवाद में सहयोग और सुझाव के लिए व्हाट्सएप नंबर 9458278429 पर लिखें ।🙏🏻

Comments

Total Pageviews