मीना का जन्मदिवस

आओ बच्चों आओ बच्चों।
तुम्हे  सुनाएँ मीना की कहानी।।
चेकोस्लोवाकिया में जन्मी,
ये बेटी बड़ी सयानी।
नाम मीना काल्पनिक इसका,
न किसी धर्म का इसमें खटका।
आओ बच्चों आओ बच्चों,
तुम्हें सुनाएँ मीना की कहानी।।
आज चौबीस सितम्बर का दिवस आया ।
जन्मदिवस का हर्षोल्लास छाया।
बेसिक के परिवार की बेटी ये,
सबके दिलों में करे राज ये।
आओ बच्चों आओ बच्चों,
तुम्हें सुनाएँ मीना की कहानी।।
प्यारा-प्यारा मुखड़ा, प्यारी सी बोली,
मिश्री मानो हो घोली, ऐसी बोली,
चाहें हो स्वास्थ्य, चाहें हो शिक्षा।
सभी मे बढ़-चढ़ लेती मीना हिस्सा।
डॉक्टर दीदी व चाचा को समझाया,
लड़की होती घर की माया।
आओ बच्चों  आओ बच्चों,
तुम्हे सुनाएँ मीना की कहानी।।
बेटा हो या हो बेटी,
समानता का दो अधिकार।
बेटे शीतल मन्द समीर,
करें सुगन्ध का विस्तार।
बेटियाँ करें नव ऊर्जा संचार,
करें पुलकित घर परिवार।
आओ  राजू आओ मिठ्ठू
बर्थडे मनाएँ,
हैप्पी बर्थडे टू  यू...
हैप्पी बर्थडे टू मीना....

रचनाकार
अंजनी अग्रवाल,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरुआ,
विकास खण्ड-सरसौल, 
जनपद-कानपुर नगर।

Comments

Total Pageviews