बाल वर्ग काव्य

1 का वर्ग 1
खाओ तुम केक

2 का वर्ग 4 होता
पानी में लगाओ गोता

3 का वर्ग 9 जानो
गणित को तुम पहचानो

4 का वर्ग 16 देखो
स्कूल में नया पाठ सीखो

5 का वर्ग 25 करो
मुसीबत से न कभी डरो

6 का वर्ग 36 आया
स्कूल हमें बहुत है भाया

7 का वर्ग होता 49
महामारी में लो च्यवनप्राश

8 का वर्ग 64 देखा
हर विषय को हमने सीखा

9 का वर्ग होता 81
कोई चिड़िया रहे न प्यासी

10 का वर्ग 100 होता
सबने मिलकर हल जोता

रचयिता
सुधांशु श्रीवास्तव,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय मणिपुर,
विकास खण्ड-ऐरायां, 
जनपद-फ़तेहपुर।

Comments

Total Pageviews