ऊर्ध्वपातन, डॉ खुर्शीद हसन

*आओ विज्ञान सीखें *


_विषय :_ *विज्ञान*
_कक्षा :_ *6*
_प्रकरण :_ *ऊर्ध्वपातन*
⚗⚗⚗⚗⚗⚗⚗⚗⚗
प्रयोगविधि द्वारा कक्षा 6 के छात्रों द्वारा ऊर्ध्वपातन की सम्पूर्ण प्रक्रिया का ज्ञान अर्जित किया ।
*‍आवश्यक सामग्री*:
1- कपूर
2- नमक
3- फ्लास्क
4- रूई
5 - स्प्रिट लेम्प
6 - ट्राईपॉड
7 - लाइटर
*‍♂प्रयोगविधि*-
नमक एवं कपूर के मिश्रण को फ्लास्क  में डालें और फ्लास्क के ऊपरी हिस्से को पानी से भीगी रूई से बंद कर दें। इसके पश्चात फ्लास्क को ट्राईपॉड पर रखकर स्प्रिट लेम्प की सहायता से  तब तक गर्म करें जब तक की मिश्रण से धुआँ ना उठने लगे । यही धुआँ फ्लास्क के ऊपरी हिस्से में पानी से भीगी रूई के कारण ठण्डा होकर फ़िर से कपूर में परिवर्तित हो जाता है । इस प्रकार कपूर मिश्रण से अलग हो जाता है ।
*ऊर्ध्वपातन*
_"ठोस पदार्थ का गर्म करने पर बिना द्रव में बदले वाष्प में बदलना एवं ठण्डा होकर पुनः वाष्प से ठोस में बदलना "_
_✏संकलन--_
*‍डॉ0 खुर्शीद हसन*
*मिशन शिक्षण संवाद,झाँसी*

1-फेसबुक पेज:-
@ https://m.facebook.com/shikshansamvad/
2- फेसबुक समूह:-
https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग
http://shikshansamvad.blogspot.in/
5- यू-ट्यूब
https://youtu.be/aYDqNoXTWdc


Comments

Total Pageviews

1165053