अन्तर्राष्ट्रीय मिडवाइफ दिवस

माताओं और शिशुओं की,

करती है वो देखभाल।

जच्चा-बच्चा स्वस्थ रहें,

जीवन बने उनका खुशहाल।।


मिडवाइफ के काम को,

मिले विश्व पटल पर पहचान।

जन जागरूकता बढ़े समाज में,

काम को मिले उनके सम्मान।।


मिडवाइफ को सम्मानित करने हेतु,

1987 में नीदरलैंड में सम्मेलन हुआ। 

मातृत्व सा सेवा देने वालों के लिए 

अन्तर्राष्ट्रीय मिडवाइफ दिवस मनाया गया।।


5 मई सन् 1991 में पहली बार,

दुनिया भर में यह विश्व दिवस मनाया गया।

नर्सिंग पायनियर की जयन्ती पर 2020 को,

'इयर आफ नर्स एण्ड मिडवाइव्स' मनाया गया।।


रचयिता

वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,

अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,

विकास खण्ड-डोभी, 
जनपद-जौनपुर।

Comments

Total Pageviews