कोयला क्रान्ति दिवस

भारतीय अर्थव्यवस्था का,

एक बड़ा हिस्सा है खनन।

पंचवर्षीय योजना में प्रमुख,

विकसित उद्योग में कोयला खनन।।


खदानों को खोदने, सुरंग बनाने का,

होता है इसमें मुश्किल काम।

काला सोना कहते हैं कोयले को,

लोकोमोटिव इंजन में आता है काम।।


वर्ष 1971 में, भारत सरकार ने,

कोयला खदानों का प्रबंधन सँभाला।

1975 में कोल इंडिया का गठन हुआ,

उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़ क्षेत्र है कोयला।


प्रतिवर्ष 4 मई को भारत में, 

कोयला खदान दिवस मनाया जाता है।

कुछ महान नायकों के मेहनत को,

पहचान और  सम्मान दिया जाता है।।


रचयिता

वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,

अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,

विकास खण्ड-डोभी, 
जनपद-जौनपुर।

Comments

Total Pageviews