४२७~ दीपक कुमार गुप्ता (स०अ०) इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय समायन, विकासखण्ड- ऐरवाकटरा, जनपद- औरैया, उ०प्र०

       🏅अनमोल रत्न🏅

मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद- औरैया से अनमोल रत्न शिक्षक साथी दीपक कुमार गुप्ता जी से करा रहे हैं जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और सतत समर्पित मेहनत एवं लगन से अपने विद्यालय को न सिर्फ बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनाने का प्रयास किया जिससे छात्र संख्या 109 से 167 हो गयी, बल्कि विद्यालय की प्रेरक एवं अनुकरणीय शिक्षण गतिविधियों के कारण सामाजिक विश्वास का केन्द्र बनाने में भी सफ़लता प्राप्त की है। जो हम जैसे शिक्षक साथियों के लिए भी प्रेरक एवं अनुकरणीय है।


आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2614213802189534&id=1598220847122173

👉1..शिक्षक का परिचय:-
मैं दीपक कुमार गुप्ता (स०अ०) इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय समायन, विकासखण्ड- ऐरवाकटरा जनपद- औरैया, उ०प्र०

प्रथम नियुक्ति: 01 जुलाई 2011
दिनांक 01 अप्रैल- 2016 से विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में दायित्व निर्वहन।

👉2- विद्यालय की समस्याएं:
▪नामांकन के सापेक्ष अत्यन्त कम उपस्थिति।
▪भौतिक परिवेश गंदगी व घासफूस से पूर्ण।
▪ग्रामीणों द्वारा विद्यालय को शराब व जुए का अड्डा बनाये रखना।

👉3 - विद्यालय की समस्याओं का समाधान:-
🥀A-▪ स्वयं के प्रयास से: घर-घर सम्पर्क करके बेहतर शिक्षा का वायदा कर नामांकन व ठहराव बढ़ाने का कार्य किया।
🥀▪परिसर के घासफूस की पूरी सफाई निजी प्रयास पर मजदूरों से कराई।
🥀▪विद्यालय गेट का सौन्दर्यीकरण कराया व शौचालय के दरवाजे निजी प्रयास पर लगवाये।
🥀▪अनियमित व अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के अभिभावकों से सतत सम्पर्क कर उन्हें विद्यालय से जोड़ा।
🥀▪सभी बच्चों को निजी स्तर कैप वितरण कर प्रोत्साहित किया।
🥀B - अन्य शिक्षकों का सहयोग: सहायक अध्यापक विनोद कुमार की कर्मठता व लगनशीलता से विद्यालय व्यवस्था एवं शिक्षण में विशेष सहयोग के साथ देवेन्द्र प्रताप सिंह, जगपाल सिंह व श्रीमती राजकुमारी का भी योगदान रहता है।
🥀C- जन सहभागिता से:
विद्यालय प्रबन्ध समिति सदस्यों की सहभागिता से बच्चों की उपस्थिति व ठहराव में वृद्धि हुई। जिससे समाज में विद्यालय की सकारात्मक छवि बनी।
🥀D- अन्य सहयोग से: विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक श्री नरेन्द्र कुमार अग्निहोत्री द्वारा समस्त राष्ट्रीय, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में निरन्तर उपस्थित रहकर बच्चों को प्रोत्साहित और मार्गदर्शन मिलता रहता है।























👉4- विद्यालय की प्रेरक शिक्षण, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ:-
🥀▪ छात्र स्तरानुसार व गतिविधि आधारित कक्षा शिक्षण।
🥀▪ मीनामंच, बालसंसद, माँ समूह की निरन्तर सक्रिय सहभागिता से विद्यालय का माहौल अच्छा बना।
🥀▪"बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" अभियान के अन्तर्गत 95% से अधिक उपस्थिति वाली बालिकाओं के कक्षा-6 में नामांकन कराने पर बैग, ज्योमेट्री बाॅक्स एवं 500 रु नगद पुरस्कार की पहल अपनी तरफ से शुरु की।
🥀▪नियमित रूप से खेलकूद सामग्री के उपयोग के साथ बच्चों को शिक्षकों के मार्गदर्शन में खो-खो, कबड्डी, दौड़ आदि का निरन्तर अभ्यास कराया जाता है, जिसमें बच्चे रुचि से खेल में प्रतिभाग करते हैं।

👉5- विद्यालय और विद्यार्थियों की
उपलब्धि :-
🥀A- नामांकन विवरण:
सत्र छात्र नामांकन
2016-17 109
2017-18 118
2018-19 136
2019-20 167
🥀B- उपस्थिति: छात्र उपस्थिति 85 - 90% रहती है।
🥀C- विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त पुरस्कार विवरण:
🥀▪जनपद स्तर पर खेल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में कक्षा 5 की कु.मोहिनी ने
400 मीटर दौड़ में प्रथम
200 मीटर एवं 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
🥀▪जनपद स्तर पर बालक वर्ग में कक्षा- 4 के शिवम कुमार ने 200 मीटर की दौड़ में द्वितीय, 100 एवं 50 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
🥀▪ब्लाॅक स्तर पर कु० गुड़िया और पवन दोनों ने क्रमश: 50 मीटर दौड़ में प्रथम, 100 व 200 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान हासिल किया।
🎖आदरणीय जिलाधिकारी महोदय द्वारा कु०मोहिनी व कु० गुड़िया को पुरस्कृत किया जाना प्रस्तावित है।
🏅D - बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ की मुहिम के अन्तर्गत सत्र 2018-19 के समापन पर छात्रा शिखा ने विजेता बनकर बैग, ज्योमेट्री बाॅक्स एवं 500 रु पुरस्कार स्वरूप प्राप्त किये।








👉6 - शिक्षकों और विद्यालय की उपलब्धियां:-
🥀A- शिक्षकों के विभिन्न सम्मानों का विवरण: जनपद स्तर पर दो बच्चों के विजेता बनने पर बीएसए महोदय द्वारा 'मार्गदर्शक खेल शिक्षक' का प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ।
🥀B- शिक्षकों के विभिन्न पुरस्कारों का विवरण: वोटर्स जागरुकता अभियान के अन्तर्गत आदरणीय जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्राप्त।
🥀▪बेहतर विद्यालयी व्यवस्थाओं के आधार पर विद्यालय का अंग्रेजी माध्यम के लिए चयन।

👉7 - मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश: मिशन शिक्षण संवाद से शिक्षण व्यवस्था, नवाचारों, गतिविधियों से प्रेरित होकर मैंने भी इसे अपनाकर बच्चों को उनके उपलब्धि स्तर की ओर ले जाने का प्रयास प्रारंभ किया।

👉8 - शिक्षक समाज के लिए संदेश:- ईमानदारी से हम समस्त शिक्षक अपने कर्तव्य निर्वहन को करें, ताकि हम समाज में स्वयं को ससम्मान स्थापित कर सकें।

साभार 🙏🏽-
दीपक कुमार गुप्ता (स०अ०)
इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय समायन, विकासखंड- ऐरवाकटरा
जनपद- औरैया

संकलन- ज्ञान प्रकाश
टीम मिशन शिक्षण संवाद औरैया
07-04-2020

Comments

Post a Comment

Total Pageviews