तितली

कितनी प्यारी-प्यारी तितली,
देखो न्यारी-न्यारी तितली।
चंचल नैनों वाली तितली,
जगमग तारों जैसी तितली।।
फूलों पर बैठी है तितली,
रंग-बिरंगी प्यारी तितली।
फूलों का रस पीती तितली,
मुझको भाती प्यारी तितली।।
फूल-फूल पर जाती तितली,
 गुनगुन गीत सुनाती तितली।
जब मैं जाती इसे पकड़ने,
देखो उड़ जाती है तितली।।
सबसे तेज उड़ती है मोनार्ज तितली।
जायंट बर्डविंग हैं सबसे बड़ी तितली।।
कितनी प्यारी-प्यारी तितली,
देखो न्यारी-न्यारी तितली।
चंचल नैनों वाली तितली,
जगमग तारों जैसी तितली।।

रचयिता
दीपिका सक्सैना,
इं• अध्यापिका,
करेली की मढ़ैया,
विकास खण्ड-बनिया खेड़ा,
जनपद-संभल।

Comments

Total Pageviews

1164064