बालश्रम

बच्चों से काम कराकर
मत पढ़ाई को छुड़वाओ
ये देश की धरोहर है
इन्हें पढ़ने भिजवाओ

अभी नन्हें हाथ हैं इनके
अभी नन्हें पैर हैं इनके
ये बोझा कैसे उठाएँ?
ये पैदल चल ना पाएँ
छोटे से इन नन्हें पौधों को
न बेमौसम कुम्हालाओ

छोटी सी उमरिया इनकी
काम धंधे की नहीं है
बाल श्रम एक अपराध है
यह बात बिल्कुल सही है
सरकारी नियम न तोड़ो
मत धन का लोभ कमाओ

बच्चों से काम.........
मत पढ़ाई को छुड़वाओ..

रचनाकार
अनुराधा शर्मा,
इंचार्ज प्रधानाध्यापिका,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय धौली प्याऊ नगर, 
विकास क्षेत्र-मथुरा,
जनपद-मथुरा।

Comments

Total Pageviews

1164132