बेसिक शिक्षा

आओ बच्चों साथ में सारे
 जन सेवा हित सांझ सकारे
देखभाल एवम शिष्टाचार
   आये बेसिक में नवाचार
बेसिक शिक्षा का उच्च लक्ष्य है
नौनिहालों का हो उत्थान।
लोक हितैषी सेवा दीक्षा
   सहभागिता और भरोसा
हो गुणवत्ता और उत्कृष्टता
जन मन प्रेरित एवम सुरक्षा
  बेसिक हमारा प्रिय संस्थान
रखे इसका मान सम्मान
ज्ञानार्जन ही परम लक्ष्य है
बेसिक शिक्षा का उच्च लक्ष्य है
आओ मीना, राजू आओ
पढ़ो लिखो और नाम कमाओ
सर्व शिक्षा अभियान है आया
जग जग में यह नारा हो
बेसिक का बोलबाला हो

रचयिता
श्रेया द्विवेदी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय देवीगंज,
विकास खण्ड-कड़ा,
जनपद-कौशाम्बी।

Comments

Total Pageviews

1163990