४३५~ चारु कुलश्रेष्ठ (स०अ०) प्रा०वि० रामपुर घनश्याम ब्लॉक- शीतलपुर, जनपद- एटा (यू.पी.)
🏅अनमोल रत्न🏅
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद-एटा से अनमोल रत्न शिक्षिका बहन चारू कुलश्रेष्ठ जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और व्यवहार कुशलता से अपने विद्यालय को सतत आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रेरक शिक्षण गतिविधियों का केन्द्र बना दिया। जो बेसिक शिक्षा के उत्थान के लिए सुखद परिणाम है।
आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2627511570859757&id=1598220847122173
"मंज़िल मिले ना मिले,ये तो मुकद्दर की बात है।
पर हम कोशिश भी ना करें तो ये गलत बात है"
👉🏻1.शिक्षक परिचय:-
चारु कुलश्रेष्ठ (स०अ०)
प्रा०वि० रामपुर घनश्याम
ब्लॉक- शीतलपुर, जनपद- एटा (यू.पी.)
नियुक्ति तिथि- 2-07-2016
👉2. विद्यालय की चुनौतियाँ:-
यूँ तो मेरे छोटे से विद्यालय में भी छात्रों की उपस्थिति शुरू से संतोषजनक थी जिसके पीछे सभी शिक्षकों का पूर्ण सहयोग था, किन्तु मुझे बच्चों में कुछ रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा देने की जरूरत महसूस हुई।
👉 अपने सकारात्मक प्रयास:
एक महिला शिक्षिका होने के नाते मैंने अपने विद्यार्थियों में बहुत सी रचनात्मक कलाओं का विकास किया जैसे:-
💃🏻नृत्य कला
🎤गायन कला
🏵️अल्पना/रंगोली कला
रोल प्ले
"बेस्ट फ्रॉम वेस्ट" यानी अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी व आकर्षक सामग्री बनाने की कला
हिंदी स्किट के मंचन की कला
इसके अलावा मैंने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया, जिससे छात्रों में स्वस्थ प्रतियोगिता का विकास हो व वे मानसिक रूप से और सुदृढ़ बनें। जैसे:-
1. 📝लेखन प्रतियोगिता
2.🎨कला प्रतियोगिता
3.📜पोस्टर प्रतियोगिता
4.🤹🏻♂️अभिव्यक्ति प्रतियोगिता
5. 🪂खेल खेल में शिक्षा हेतु कई मनोरंजक प्रतियोगिताएं
6. अभिनय के माध्यम से छात्रों को पर्यावरण संवेदनशील बनाना*
7. विभिन्न T.L.M द्वारा कक्षाकक्ष को मनोरंजक बनाना
8. गतिविधि आधारित शिक्षण को महत्त्व देना
9. शिक्षा में पिछड़े व अनुपस्थित छात्रों को यथासम्भव व्यक्तिगत ध्यान देना व उनमें भी आत्मविश्वास विकसित करना
10. क्षेत्र की महिलाओं को जमीनी स्तर पर नारी सशक्तिकरण की अवधारणा समझाना व बेटियों को घरेलू कार्यों के लिए घर पर न रुकवाने को प्रेरित करना
11. छात्रों में उनकी क्षमतानुसार भिन्न भिन्न कौशल का विकास करना
12. छात्रों से मित्रवत होकर उनकी परेशानियों को समझना व यथासम्भव उनका निवारण करना जिससे उनकी शिक्षा बाधित न हो।
13. बच्चों को सामान्य ज्ञान की जानकारी रोचक तरीके से देना व उनमें स्वस्थ प्रतियोगिता के माध्यम से हाज़िर जवाब बनाना।
14. देश विदेश की ज्वलन्त समस्याओं व मुद्दों पर छात्रों के साथ चर्चा करना व उनकी कल्पनाशीलता बढाना
15. प्रतिदिन छात्रों को नैतिक शिक्षा की न सिर्फ जानकारी देना बल्कि उसे आचरण में भी प्रतिबिम्बित कराना
👉3. विद्यालय की विशेषताएं:-
1. 120 छात्रों के नामांकन वाले भौतिक रूप से छोटे से विद्यालय में भी छात्रों की प्रशंसनीय उपस्थिति।
2. विद्यालय के अधिकांश छात्रों में संतोषजनक अधिगम प्राप्ति।
3. अंग्रेजी माध्यम के विभिन्न निजी विद्यालयों के छात्रों का हमारे विद्यालय में स्थानांतरण।
4. प्रधानअध्यापक द्वारा लगातार अभिभावक सम्पर्क।
5. प्रत्येक शिक्षक अभिभावक बैठक में अनुपस्थित व पिछड़े छात्रों के शैक्षिक उन्नयन पर चर्चा।
6. अब तक जाँच पर आए हर अधिकारी वर्ग द्वारा सराहित।
👉4. शिक्षक की उपलब्धियां:-
1. ग्रेडेड लर्निंग प्रोग्राम में B.R.P.(Block Resource Person) के रूप में जनपद स्तर पर मण्डलीय शिक्षा निदेशक द्वारा सम्मानित।
2. अरविंदो सोसाइटी द्वारा शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार हेतु जनपद व मण्डल स्तर पर सम्मानित।
3."नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम"में विद्यालयी क्षेत्र में किये प्रयासों से मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ब्लॉक स्तर पर सम्मानित व ब्लॉक का उपाध्यक्ष घोषित।
4. Colgate Palmolive India Limited द्वारा आयोजित विशेष शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मानित।
👉मिशन शिक्षण संवाद के लिए मेरा सन्देश:-
बेसिक शिक्षा को नित्य नये आयाम देता,
मंच है ये मिशन शिक्षण संवाद।
इससे जुड़कर सब अपना ज्ञान बढ़ाते;
मुझे इससे जोड़ने के लिए आपका धन्यवाद।।
इसमें बतायी विधियों से छात्र,
सुगमता से करेंगे सब बातों को याद।
हर मेहनती और प्रयत्नशील शिक्षक ,
को देती हूँ मैं दिल से दाद।।👏👏
संकलन एवं सहयोग:
विकास मिश्र
मिशन शिक्षण संवाद एटा
22-04-2020
सम्पर्क:
मिशन शिक्षण संवाद- 9458278429
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद-एटा से अनमोल रत्न शिक्षिका बहन चारू कुलश्रेष्ठ जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और व्यवहार कुशलता से अपने विद्यालय को सतत आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रेरक शिक्षण गतिविधियों का केन्द्र बना दिया। जो बेसिक शिक्षा के उत्थान के लिए सुखद परिणाम है।
आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2627511570859757&id=1598220847122173
"मंज़िल मिले ना मिले,ये तो मुकद्दर की बात है।
पर हम कोशिश भी ना करें तो ये गलत बात है"
👉🏻1.शिक्षक परिचय:-
चारु कुलश्रेष्ठ (स०अ०)
प्रा०वि० रामपुर घनश्याम
ब्लॉक- शीतलपुर, जनपद- एटा (यू.पी.)
नियुक्ति तिथि- 2-07-2016
👉2. विद्यालय की चुनौतियाँ:-
यूँ तो मेरे छोटे से विद्यालय में भी छात्रों की उपस्थिति शुरू से संतोषजनक थी जिसके पीछे सभी शिक्षकों का पूर्ण सहयोग था, किन्तु मुझे बच्चों में कुछ रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा देने की जरूरत महसूस हुई।
👉 अपने सकारात्मक प्रयास:
एक महिला शिक्षिका होने के नाते मैंने अपने विद्यार्थियों में बहुत सी रचनात्मक कलाओं का विकास किया जैसे:-
💃🏻नृत्य कला
🎤गायन कला
🏵️अल्पना/रंगोली कला
रोल प्ले
"बेस्ट फ्रॉम वेस्ट" यानी अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी व आकर्षक सामग्री बनाने की कला
हिंदी स्किट के मंचन की कला
इसके अलावा मैंने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया, जिससे छात्रों में स्वस्थ प्रतियोगिता का विकास हो व वे मानसिक रूप से और सुदृढ़ बनें। जैसे:-
1. 📝लेखन प्रतियोगिता
2.🎨कला प्रतियोगिता
3.📜पोस्टर प्रतियोगिता
4.🤹🏻♂️अभिव्यक्ति प्रतियोगिता
5. 🪂खेल खेल में शिक्षा हेतु कई मनोरंजक प्रतियोगिताएं
6. अभिनय के माध्यम से छात्रों को पर्यावरण संवेदनशील बनाना*
7. विभिन्न T.L.M द्वारा कक्षाकक्ष को मनोरंजक बनाना
8. गतिविधि आधारित शिक्षण को महत्त्व देना
9. शिक्षा में पिछड़े व अनुपस्थित छात्रों को यथासम्भव व्यक्तिगत ध्यान देना व उनमें भी आत्मविश्वास विकसित करना
10. क्षेत्र की महिलाओं को जमीनी स्तर पर नारी सशक्तिकरण की अवधारणा समझाना व बेटियों को घरेलू कार्यों के लिए घर पर न रुकवाने को प्रेरित करना
11. छात्रों में उनकी क्षमतानुसार भिन्न भिन्न कौशल का विकास करना
12. छात्रों से मित्रवत होकर उनकी परेशानियों को समझना व यथासम्भव उनका निवारण करना जिससे उनकी शिक्षा बाधित न हो।
13. बच्चों को सामान्य ज्ञान की जानकारी रोचक तरीके से देना व उनमें स्वस्थ प्रतियोगिता के माध्यम से हाज़िर जवाब बनाना।
14. देश विदेश की ज्वलन्त समस्याओं व मुद्दों पर छात्रों के साथ चर्चा करना व उनकी कल्पनाशीलता बढाना
15. प्रतिदिन छात्रों को नैतिक शिक्षा की न सिर्फ जानकारी देना बल्कि उसे आचरण में भी प्रतिबिम्बित कराना
👉3. विद्यालय की विशेषताएं:-
1. 120 छात्रों के नामांकन वाले भौतिक रूप से छोटे से विद्यालय में भी छात्रों की प्रशंसनीय उपस्थिति।
2. विद्यालय के अधिकांश छात्रों में संतोषजनक अधिगम प्राप्ति।
3. अंग्रेजी माध्यम के विभिन्न निजी विद्यालयों के छात्रों का हमारे विद्यालय में स्थानांतरण।
4. प्रधानअध्यापक द्वारा लगातार अभिभावक सम्पर्क।
5. प्रत्येक शिक्षक अभिभावक बैठक में अनुपस्थित व पिछड़े छात्रों के शैक्षिक उन्नयन पर चर्चा।
6. अब तक जाँच पर आए हर अधिकारी वर्ग द्वारा सराहित।
👉4. शिक्षक की उपलब्धियां:-
1. ग्रेडेड लर्निंग प्रोग्राम में B.R.P.(Block Resource Person) के रूप में जनपद स्तर पर मण्डलीय शिक्षा निदेशक द्वारा सम्मानित।
2. अरविंदो सोसाइटी द्वारा शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार हेतु जनपद व मण्डल स्तर पर सम्मानित।
3."नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम"में विद्यालयी क्षेत्र में किये प्रयासों से मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ब्लॉक स्तर पर सम्मानित व ब्लॉक का उपाध्यक्ष घोषित।
4. Colgate Palmolive India Limited द्वारा आयोजित विशेष शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मानित।
👉मिशन शिक्षण संवाद के लिए मेरा सन्देश:-
बेसिक शिक्षा को नित्य नये आयाम देता,
मंच है ये मिशन शिक्षण संवाद।
इससे जुड़कर सब अपना ज्ञान बढ़ाते;
मुझे इससे जोड़ने के लिए आपका धन्यवाद।।
इसमें बतायी विधियों से छात्र,
सुगमता से करेंगे सब बातों को याद।
हर मेहनती और प्रयत्नशील शिक्षक ,
को देती हूँ मैं दिल से दाद।।👏👏
संकलन एवं सहयोग:
विकास मिश्र
मिशन शिक्षण संवाद एटा
22-04-2020
सम्पर्क:
मिशन शिक्षण संवाद- 9458278429
Comments
Post a Comment