४३६~ दीपिका जैन प्रा०वि० बनगवां, ब्लॉक- सालारपुर, जनपद- बदायूँ, राज्य- उत्तर प्रदेश
🏅अनमोल रत्न🏅
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से एक ऐसे जनपद- बदायूँ से अनमोल रत्न शिक्षिका बहन दीपिका जैन जी का परिचय करा रहे हैं जिस जनपद ने शिक्षा के उत्थान के क्षेत्र में अनेकों अनमोल रत्न देकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बहन दीपिका जैन जी ने अपनी सकारात्मक सोच और शिक्षा के उत्थान के प्रति समर्पित व्यवहार कुशलता से अपने विद्यालय को न सिर्फ समाज के लिए आकर्षण एवं विश्वास का केन्द्र बना दिया बल्कि हम जैसे हजारों शिक्षक साथियों के लिए भी अनुकरणीय एवं प्रेरणा का स्रोत बना दिया। क्योंकि आज हम सब बेसिक शिक्षा की दो सबसे बड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं जिनमें बच्चों का नामांकन एवं ठहराव सबसे बड़ी चुनौती पूर्ण समस्या का समाधान प्राप्त कर हम जैसे हजारों शिक्षकों के लिए सकारात्मक ऊर्जा एवं पथ प्रदर्शक का काम किया। मिशन शिक्षण संवाद ऐसे अनमोल रत्न विद्यालय परिवार को सादर नमन करता है।
आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2628424807435100&id=1598220847122173
👉1..शिक्षक का परिचय:-
दीपिका जैन
प्रा०वि० बनगवां, ब्लॉक- सालारपुर
जनपद- बदायूँ, राज्य- उत्तर प्रदेश
प्रथम नियुक्ति: 09/11/2015
वर्तमान विद्यालय में नियुक्त: 09/11/2015
👉2- विद्यालय की समस्याए:-
#छात्र नामांकन,
#छात्र उपस्थिति,
#ड्राप आउट
# छात्र, अभिभावकों में शिक्षा के प्रति उदासीनता,
👉3- विद्यालय की समस्याओं का समाधान:-
🥀 #छात्र नामांकन बढ़ाने हेतु घर-घर जाकर अभिभावकों से सम्पर्क किया, PTM का आयोजन किया व रैली भी निकाली।
🥀 #विद्यालय में छात्रों के ठहराव हेतु पपेट्री, ICT, खेल-खेल में शिक्षा आदि शिक्षण विधियों का उपयुक्त उपयोग भी किया।
🥀 #विद्यालय शिक्षा बीच में छोड़ घर बैठे छात्रों व अभिभावकों से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं का हर सम्भव समाधान विद्यालय परिवार द्वारा किया गया।
🥀 #शिक्षा के महत्व के प्रति छात्रों व अभिभावकों को नुक्कड़ नाटक, मीटिंगी, सम्मानित व्यक्तियों के प्रेरणादायी प्रसंग सुना कर व कम्प्यूटर व मोबाइल पर दिखाकर जागरूक किया।
🥀 #परिणाम स्वरूप गत वर्षों की अपेक्षा नामांकित छात्रों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है।
🥀 #दो सत्रों में *शत प्रतिशत* सतत् उपस्थिति का रिकॉर्ड विद्यालय छात्रों द्वारा बनाया गया जिसका निरीक्षण समय- समय विभाग के अधिकारियों (जिलाधिकारी महोदय, बीएसए महोदय, डाईट प्राचार्य जी व इत्यादि) द्वारा किया गया।
👉4 - विद्यालय की प्रेरक शिक्षण,
सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ:-
🥀 #छात्रों द्वारा ब्लॉक व जनपद स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग व सफलता प्राप्त करना, 🥀 #जिलाधिकारी महोदय द्वारा आयोजित दक्षता परीक्षा में ब्लाक स्तर पर विजय प्राप्त कर, जिला स्तर पर प्रतिभाग करना,
🥀 #ब्लाक व डायट पर आयोजित TLM मेले में प्रतिभाग व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित, 🥀 #विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन व छात्रों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुति व समय-समय पर राष्ट्रीय पर्व पर उत्सव आयोजन इत्यादि।
🥀 #संगीतमय माध्यम से सात चरण में क्रमबद्ध प्रार्थना सभा
🥀 #प्रत्येक शनिवार को क्राफ्ट व कुछ रूचिकर शिक्षण
🥀 # विद्यालय में रीडिंग कार्नर
🥀 # छात्रों को विद्यालय प्रिंटेड स्टेशनरी का वितरण
🥀 #प्रत्येक सप्ताह बाल सभा का आयोजन
👉5- विद्यालय और बच्चों की
उपलब्धि:-
🌟A- नामांकन विवरण: 128
🌟B- उपस्थिति: 90%
🌟C- पुरस्कार विवरण: सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति हेतु व खेल कूद प्रतियोगिताओ हेतु
🌟D- प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का विवरण:
दक्षता परीक्षा में ब्लाक स्तर पर टाॅप फाइव में स्थान
👉6 - शिक्षक और विद्यालय की उपलब्धियां:-
🥀A- नवाचार:
#कला, क्राफ्ट व पपेट्री माध्यम से शिक्षण,
#आई सी टी विधा द्वारा शिक्षण
🥀B- *सम्मान* :
🏅#जिलाधिकारी महोदय द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2018,
🏅#अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्कृष्ट शिक्षक 2019 सम्मान।
🏅#राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला में अपर शिक्षा निदेशक द्वारा शिक्षक सम्मान 2020,
🏅#राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट व पपेट्री प्रतियोगिता में विजय प्राप्त कर
🥀C अन्य उपलब्धियाँ:
🏅#Inner wheel club द्वारा शिक्षक दिवस पर Nation builder award 2017
👉7 - मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश: यह सभी शिक्षक साथियों द्वारा किए गए कार्यों को पहचान देकर उनके मनोबल देने का पटल है।सभी शिक्षकों को नवीन आयाम गढ़ने का साहस मिलता है।
👉8 - शिक्षक समाज के लिए संदेश:- शिक्षक समाज की धुरी के समान हैं। शिक्षक के हाथों में देश का भविष्य हैं अतः अपने कर्तव्यों व दायित्वों का पालन करते हुए देश को उन्नति की शिखर पर पहुँचाने सतत प्रयत्न करना चाहिए।
👉9- संकलन एवं सहयोग
सचिन सक्सेना
मिशन शिक्षण संवाद बदायूँ
23-04-2020
नोट: मिशन शिक्षण संवाद में किसी तरह के सहयोग और सुझाव के लिए वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर लिखें।
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से एक ऐसे जनपद- बदायूँ से अनमोल रत्न शिक्षिका बहन दीपिका जैन जी का परिचय करा रहे हैं जिस जनपद ने शिक्षा के उत्थान के क्षेत्र में अनेकों अनमोल रत्न देकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बहन दीपिका जैन जी ने अपनी सकारात्मक सोच और शिक्षा के उत्थान के प्रति समर्पित व्यवहार कुशलता से अपने विद्यालय को न सिर्फ समाज के लिए आकर्षण एवं विश्वास का केन्द्र बना दिया बल्कि हम जैसे हजारों शिक्षक साथियों के लिए भी अनुकरणीय एवं प्रेरणा का स्रोत बना दिया। क्योंकि आज हम सब बेसिक शिक्षा की दो सबसे बड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं जिनमें बच्चों का नामांकन एवं ठहराव सबसे बड़ी चुनौती पूर्ण समस्या का समाधान प्राप्त कर हम जैसे हजारों शिक्षकों के लिए सकारात्मक ऊर्जा एवं पथ प्रदर्शक का काम किया। मिशन शिक्षण संवाद ऐसे अनमोल रत्न विद्यालय परिवार को सादर नमन करता है।
आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2628424807435100&id=1598220847122173
👉1..शिक्षक का परिचय:-
दीपिका जैन
प्रा०वि० बनगवां, ब्लॉक- सालारपुर
जनपद- बदायूँ, राज्य- उत्तर प्रदेश
प्रथम नियुक्ति: 09/11/2015
वर्तमान विद्यालय में नियुक्त: 09/11/2015
👉2- विद्यालय की समस्याए:-
#छात्र नामांकन,
#छात्र उपस्थिति,
#ड्राप आउट
# छात्र, अभिभावकों में शिक्षा के प्रति उदासीनता,
👉3- विद्यालय की समस्याओं का समाधान:-
🥀 #छात्र नामांकन बढ़ाने हेतु घर-घर जाकर अभिभावकों से सम्पर्क किया, PTM का आयोजन किया व रैली भी निकाली।
🥀 #विद्यालय में छात्रों के ठहराव हेतु पपेट्री, ICT, खेल-खेल में शिक्षा आदि शिक्षण विधियों का उपयुक्त उपयोग भी किया।
🥀 #विद्यालय शिक्षा बीच में छोड़ घर बैठे छात्रों व अभिभावकों से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं का हर सम्भव समाधान विद्यालय परिवार द्वारा किया गया।
🥀 #शिक्षा के महत्व के प्रति छात्रों व अभिभावकों को नुक्कड़ नाटक, मीटिंगी, सम्मानित व्यक्तियों के प्रेरणादायी प्रसंग सुना कर व कम्प्यूटर व मोबाइल पर दिखाकर जागरूक किया।
🥀 #परिणाम स्वरूप गत वर्षों की अपेक्षा नामांकित छात्रों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है।
🥀 #दो सत्रों में *शत प्रतिशत* सतत् उपस्थिति का रिकॉर्ड विद्यालय छात्रों द्वारा बनाया गया जिसका निरीक्षण समय- समय विभाग के अधिकारियों (जिलाधिकारी महोदय, बीएसए महोदय, डाईट प्राचार्य जी व इत्यादि) द्वारा किया गया।
👉4 - विद्यालय की प्रेरक शिक्षण,
सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ:-
🥀 #छात्रों द्वारा ब्लॉक व जनपद स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग व सफलता प्राप्त करना, 🥀 #जिलाधिकारी महोदय द्वारा आयोजित दक्षता परीक्षा में ब्लाक स्तर पर विजय प्राप्त कर, जिला स्तर पर प्रतिभाग करना,
🥀 #ब्लाक व डायट पर आयोजित TLM मेले में प्रतिभाग व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित, 🥀 #विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन व छात्रों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुति व समय-समय पर राष्ट्रीय पर्व पर उत्सव आयोजन इत्यादि।
🥀 #संगीतमय माध्यम से सात चरण में क्रमबद्ध प्रार्थना सभा
🥀 #प्रत्येक शनिवार को क्राफ्ट व कुछ रूचिकर शिक्षण
🥀 # विद्यालय में रीडिंग कार्नर
🥀 # छात्रों को विद्यालय प्रिंटेड स्टेशनरी का वितरण
🥀 #प्रत्येक सप्ताह बाल सभा का आयोजन
👉5- विद्यालय और बच्चों की
उपलब्धि:-
🌟A- नामांकन विवरण: 128
🌟B- उपस्थिति: 90%
🌟C- पुरस्कार विवरण: सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति हेतु व खेल कूद प्रतियोगिताओ हेतु
🌟D- प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का विवरण:
दक्षता परीक्षा में ब्लाक स्तर पर टाॅप फाइव में स्थान
👉6 - शिक्षक और विद्यालय की उपलब्धियां:-
🥀A- नवाचार:
#कला, क्राफ्ट व पपेट्री माध्यम से शिक्षण,
#आई सी टी विधा द्वारा शिक्षण
🥀B- *सम्मान* :
🏅#जिलाधिकारी महोदय द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2018,
🏅#अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर उत्कृष्ट शिक्षक 2019 सम्मान।
🏅#राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला में अपर शिक्षा निदेशक द्वारा शिक्षक सम्मान 2020,
🏅#राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट व पपेट्री प्रतियोगिता में विजय प्राप्त कर
🥀C अन्य उपलब्धियाँ:
🏅#Inner wheel club द्वारा शिक्षक दिवस पर Nation builder award 2017
👉7 - मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश: यह सभी शिक्षक साथियों द्वारा किए गए कार्यों को पहचान देकर उनके मनोबल देने का पटल है।सभी शिक्षकों को नवीन आयाम गढ़ने का साहस मिलता है।
👉8 - शिक्षक समाज के लिए संदेश:- शिक्षक समाज की धुरी के समान हैं। शिक्षक के हाथों में देश का भविष्य हैं अतः अपने कर्तव्यों व दायित्वों का पालन करते हुए देश को उन्नति की शिखर पर पहुँचाने सतत प्रयत्न करना चाहिए।
👉9- संकलन एवं सहयोग
सचिन सक्सेना
मिशन शिक्षण संवाद बदायूँ
23-04-2020
नोट: मिशन शिक्षण संवाद में किसी तरह के सहयोग और सुझाव के लिए वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर लिखें।
Heartly congratulations
ReplyDeleteहार्दिक शुभकामनाएं 💐💐💐
ReplyDelete