बेसिक शिक्षा को बदलते स्वयंसेवी महापुरुष, मुकेश कुमार, प्रा० वि० लउआ, उझानी, बदायूँ

★बेसिक शिक्षा की व्यवस्था को बदलते स्वयंसेवी महापुरुष★

मित्रो जीवन में धन जितने कठिन श्रम और भाग्य से मिलता है, उतना ही अच्छी जगह खर्च करना सद्कर्म और परम सौभाग्य से मिलता है। इसलिए कमाना जितना कठिन हो सकता है उससे भी अधिक होता है कमाये हुए धन का सदुपयोग करना। जो कुछ महापुरुषों को सौभाग्य से प्राप्त होता है, जिसे वह दान के अर्थ को समझते हुए मानवता की सबसे महत्वपूर्ण निधि समाज की शिक्षा पर खर्च करते हैं।

तो आइये जानते हैं ऐसे सौभाग्यशाली महापुरुषों को:--

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1831704823773773&id=1598220847122173

एस.एम.सी की मासिक मीटिंग में प्रा० वि० लऊआ जनपद- बदायूँ में एन.जी.ओ. की तरफ से इनवेटर व गांव के ही डॉ विश्राम सिह  के द्वारा नल में समरसेविल मोटर डलवाई गई  विद्यालय को विकसित व विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को सुख सुविधा से प्रदान करने वालो को एस.एम.सी कमेटी व अभिभावक एवं विद्यालय की तरफ से सम्मानित किया गया।
साभारः मुकेश कुमार प्र.अ.
प्रा० वि० लउआ, उझानी, बदायूँ

मिशन शिक्षण संवाद शिक्षा के सहयोगी महापुरुषों को कोटि- कोटि नमन करता है

मित्रो यदि आपके विद्यालय में कोई स्वयंसेवी विद्यालय के विकास में सहयोग कर रहें है तो हम तक सराहनीय कार्यों को मिशन शिक्षण संवाद के WhatsApp no- 9458278429 पर जरूर पहुँचाएं।

मिशन शिक्षण संवाद उ० प्र०
सहयोगी
विमल कुमार
कानपुर देहात

Comments

Total Pageviews