टी एल एम,आओ गिनती सीखें

◆◆◆{{{आओ गिनती सीखें}}}◆◆◆
1: *शीर्षक*-three in one
2: *विषय-*गणित,सँस्कृत, अंग्रेजी
3: *प्रकरण*-संख्याओ के ज्ञान
4: *कक्षा*-3,4,5


5: *आवश्यक सामग्री* -चार्ट,फेवीकोल, स्केच पेन,1-10 तक गिनती के लिए अलग अलग सामान,कागज
7: *निर्माण विधि*-
➡ सर्वप्रथम कागज की 10 वर्गाकार आकृति काटकर उसमें चार्ट के अनुसार तीनों भाषाओं में 1-१0 तक संख्याएं लिख देंगे।
➡ 1-10 तक गिनती के लिये जैसी सामग्री उपलब्ध हो एक धागे में दूर दूर बांध कर प्रत्येक संख्या वाले कागज के नीचे बांध दे।
➡ अंत मे सभी वर्गों को चार्ट पर चिपका दे।
ऋचा मौर्य
स0अ0
प्राथमिक विद्यालय नयागांव
शाहाबाद,हरदोई
साभार-
टीम मिशन शिक्षण संवाद

1-फेसबुक पेज:-
@ https://m.facebook.com/shikshansamvad/
2- फेसबुक समूह:-
https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग
http://shikshansamvad.blogspot.in/
5- यू-ट्यूब
https://youtu.be/aYDqNoXTWdc

Comments

Total Pageviews