आओ जमकर खेलें खेल, प्रमोद कुमार, पू०मा०वि० धावनी हसनपुर, बिलासपुर, रामपुर

★आओ जमकर खेलें खेल★


आओ खेले, खूब खेले,
जमकर मैदान में।
ग़ुब्बारे जैसे फेफड़े की,
क्षमता बढ़ाओ दौड़ भाग के।
आओ खेले, खूब खेले।
जमकर मैदान में।
दिल आपका मजबूत हो जायेगा,
इस दौड़ भाग से।
आओ खेले खूब खेले
जमकर मैदान में।
शुगर, मोटापा दूर भाग जायेगा,
खेलकर मैदान में।
आओ खेलें, खूब खेलें,
जमकर मैदान में।
हम सब मिलकर करते हैं,
ये नवाचार अब अपने साथ में।
आओ खेले, खूब खेले,
जमकर मैदान में।
बिन स्वास्थ्य ना मोल है,
कोई धन का इस संसार में।
जल्दी जल्दी जान लो यह बात,
इस संसार में।
आओ खेले खूब खेले ।
जमकर मैदान में।
केवल हफ्ते का कुछ समय,
निकालो तो अपने आप में।
दूर भगाओ अनगिनत आने वाली,
बीमारी को अपने व्यायाम से।
आओ खेले खूब खेले,
जमकर मैदान में।
रक्त गाढ़ा हो जाता है,
सर्दी के आगोश  से।
आओ उसे पतला करते है,
भाग दौड़कर खेल के मैदान में।
आओ खेले खूब खेले ।
जमकर मैदान में।
कोलेस्ट्रोल तनाव भागेंगे आपसे दूर
केवल आपके व्यायाम से।
आओ खेले खूब खेले
जमकर मैदान में।
मासपेशियां देती आपको सुदृढ़
आधार,
मजबूत बनाना इनको,
है आपके जीवन का आधार।
ये केवल मजबूत बनेंगी,
आपके व्यायाम से।
आओ खेले खूब खेले
जमकर मैदान में।।
जय हिंद जय भारत जय शिक्षक

रचयिता
प्रमोद कुमार
सहायक अध्यापक ,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय धावनी हसनपुर ,
विकास खण्ड - बिलासपुर ,
जिला - रामपुर, उत्तर प्रदेश।


Comments

Total Pageviews