५०३~ अर्चना सिंह प्राथमिक विद्यालय लखनीपुर, मुजेहना, गोण्डा
🏅#अनमोल_रत्न🏅
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद गोण्डा से बहुमुखी प्रतिभा की धनी अनमोल रत्न शिक्षिका बहन #अर्चना_सिंह जी से करा रहे हैं जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और व्यवहार कुशलता से अपने विद्यालय को न सिर्फ बच्चों के लिए आकर्षण एवं विभिन्न शिक्षण गतिविधियों का केन्द्र बना दिया बल्कि विद्यालय को सामाजिक विश्वास का केन्द्र भी बना दिया। जिससे नामांकन वृद्धि के साथ समाज में आदर्श विद्यालय का विश्वास प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है जो हम सभी के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय प्रयास हैं।
आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2862413964036182&id=1598220847122173
👉1- शिक्षक परिचय:-अर्चना सिंह
PS Lakhnipur, Mujehna, Gonda
प्रथम नियुक्ति वर्ष 13-2-2009
वर्तमान विद्यालय में नियुक्ति -16-10-2016
👉2- विद्यालय की समस्याएं-
विद्यालय में छात्र संख्या 90 थी बालिकाओं का बहुत कम नामांकन था विद्यालय में बाउन्ड्री वॉल का न होना विद्यालय भवन की छ्त टपकना फर्निचर न होना।
👉3- समस्या समाधान:-
1-👉साल-2016 में सबसे पहले मैंने गांव के सभी अभिभावकों से सम्पर्क किया और उन्हें जिनमें मैंने माताओं को समझाया कि बालिकाओं को पढ़ाना कितना आवश्यक है उन्हें स्कूल की मीटिंग में बुलाया सम्मानित किया। जिससे उनके अंदर जागरूकता आई और बच्चियों का नामान्कन बढ़ाl
2👉-बालिकाओं को अपने साथ ही रखकर पढ़ायाl
3👉-स्कूल की छुट्टी के बाद भी बच्चों को अतिरिक्त समय देकर पढ़ायाl
4👉-हम लोगों की मेहनत देखकर अगल बगल गांव के लोगों ने भी अपने बच्चोंको मेरे विद्यालय में दाखिला करवाया। जिससे बच्चे 90 से 156 हो गएl
5👉-विद्यालय का सौन्दर्यिकरन करवाया गया बॉन्डरिवाल और फुलवारी बनवाई गई l
👉विद्यालय की प्रेरक गतिविधियां:
1:-बच्चों में अभिव्यक्ति विकास हेतु स्कूल समय से 25 मिनट पहले बच्चों से कविता हिन्दी इंग्लिश में करवाना
2:-बच्चों को को खेल-खेल में अनेक गतिविधिओं को करवानाl
3👉 -बच्चों को टी०एल०एम० से पढ़ाना
4👉-जब भी कभी समय मिलता है अभिभावकों को भी पढ़ाती हूँl
विद्यालय विकास हेतु 2साल से हर महीने 500 की धनराशि प्रदान करना
5-👉2018 से विद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजनl
👉विद्यालय और बच्चों की उपलब्धि:-
1👉-विद्यालय में बच्चों की संख्या अच्छी होने और पढ़ाई अच्छी होने के कारण विद्यालय को डीएम साहब द्वारा 2 बार सम्मानित किया गयाl
2👉निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चोंको अपने विद्यालय में एड्मिशन करवाया l
3-👉जिन् बच्चों के पास रहने तक के लिए घर नहीं है ये बच्चे भी बहुमुखी प्रतिभा के धनी है।
4-👉विभाग द्वारा आयोजित होने वाली सुलेख, नाटक, निबंध, भाषण, योग, पी०टी० प्रतियोगिता में प्रतिभाग रहता हैl
अभिभावकों को सरकार की मिशन प्रेरणा के बारे में समझाया उसके लाभ को बताया इस कोरोना महामारी में बच्चे विद्यालय् नहीं आ सकते परन्तु उन्हें दीक्षा ऐप और रीडिंग अलोंग ऐप तथा e-pathhshala के माध्यम से पढ़ा रहे है सभी अभिभावकों को वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा तथा कक्षावार बनाया सभी को दीक्षा ऐप और रीडिंग अलोंग ऐप डाउनलोड करवाया सभी अभिभावक बच्चोंको को मोबाइल समय से देते है और जिनके पास मोबाइल नहीं है उन्हें गांव में जाकर 3 घंटे रोज पढ़ाती हूँ तथा उन्हें मिशन शक्ति के बारे में समझाया कि शासन ने बच्चीयों की सुरक्षा के लिए इसे बनाया है l
अभिभावक पूरा सहयोग कर रहे है और विद्यालय् को प्रेरक बनाने में सहयोग कर रहे हैl
साभार : अर्चना सिंह
मिशन शिक्षण संवाद गोण्डा
नोट:- मिशन शिक्षण संवाद परिवार में सहयोग और सुझाव के लिए वाट्सअप नम्बर-9458278429 पर लिखें ✍🏽🙏
दिनांक: 20-01-2021
अनुकरणीय
ReplyDelete