५०७~ राजनाथ द्विवेदी मॉडल जूनियर हाईस्कूल सरैयां लालपुर ब्लाक-मैथा, जनपद- कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश

              🏅#अनमोल_रत्न🏅


मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद कानपुर देहात से सकारात्मक ऊर्जा के धनी अनमोल रत्न शिक्षक सहयोगी भाई राजनाथ द्विवेदी जी से करा रहे हैं जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और व्यवहार कुशलता से अपने विद्यालय को विविध शिक्षण गतिविधियों और उपलब्धियों का केन्द्र बनाकर, बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र एवं समाज के लिए आदर्श विद्यालय के विश्वास का केन्द्र बना दिया। जिससे आज आपका विद्यालय न सिर्फ विभाग के लिए गौरव का प्रतीक है बल्कि हम जैसे हजारों शिक्षक साथियों के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय प्रयास हैं। 


आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2869579079986337&id=1598220847122173

👉1-शिक्षक का परिचय
राजनाथ द्विवेदी
मॉडल जूनियर हाईस्कूल सरैयां लालपुर
ब्लाक-मैथा, जनपद- कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश

प्रथम नियुक्ति तिथि : 01/05/1997
वर्तमान विद्यालय में नियुक्त : 01/09/2015

👉2. विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के प्रयास :
🔹️A- स्वयं के प्रयास: विद्यालय में शैक्षिक तथा सहशैक्षिक क्रियाकलापों का नियोजन, प्रबन्धन, सुधार कार्यक्रम का समयबद्ध प्रभावी क्रियान्वयन तथा नियमित अनुश्रवण करने में प्रधानाध्यापक की अग्रणी भूमिका होती है। मैंने छात्र - छात्राओं के व्यक्तित्व के संतुलित तथा सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने हेतु तथा सतप्रतिशत नामांकन में वृद्धि हेतु मेरे द्वारा प्रयास - सन 2016 में सुभाष स्काउट दल, कल्पना चावला गाइड कंपनी, पी० टी० एवं विशेष प्रदर्शन हेतु बालक बालिकाओं की अलग - अलग टीमें, बालक और बालिकाओं की योगा टीम, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु टीम, उत्कृष्ट विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर और प्रोजेक्टर द्वारा शिक्षण कार्य, माइक साउंड के द्वारा प्रार्थना,11 सदस्यीय स्काउट बैंड पार्टी, वृक्षारोपण व पोषण वाटिका।
🔹️B- विद्यायल के विशेष कर श्री कृष्ण बिहारी अग्निहोत्री स. अ. का खेलकूद गतिविधियों में विशेष सहयोग रहता है।
🔹️C- विद्यालय को कंप्यूटर प्राप्त, मॉडल शौचालय, बांड्रीवॉल की स्थापना
🔹️D- विद्यालय में नामांकन बढ़ाने में सहयोग और विद्यालय की देखरेख में विशेष सहयोग 














👉3- किये गए प्रयासों का परिणाम -
🔹️A- प्रयास से पहले 81 छात्र संख्या से प्रयास के बाद 160 छात्रों का नामांकन
🔹️B- वर्तमान उपस्थिति का प्रतिशत - 90% से अधिक
🔹️C- प्रतियोगिताओं में सफल छात्रों  की संख्या-70

👉4- विद्यार्थियों की उपलब्धियां :-
🔹️A- विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त पुरस्कार
🔸️1- समूहगान जनपद में प्रथम 
🔸️2- स्काउट रैली कानपुर मण्डल में प्रथम 2019
🔸️3- योगासन प्रतियोगिता बालिका वर्ग कानपुर मण्डल में प्रथम, बालक वर्ग कानपुर मण्डल में उपविजेता 2019, प्रदेश स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर श्री संजय सिन्हा जी निदेशक से प्रशस्ति पत्र प्राप्त 2019, ऑनलाइन प्रदेश स्तरीय योगासन प्रतियोगिता - 2021 (योगा फेडरेशन यू० पी०) में 10 से 12 वयवर्ग में विद्यालय की छात्रा को प्रदेश में 8 वाँ स्थान प्राप्त
🔸️4- जिम्नास्टिक प्रतियोगिता 2019-20 कानपुर मंडल उप विजेता
🔸️5- खो खो टीम (ब्लाक स्तरीय संयुक्त टीम ) जनपद विजेता
🔸️6- डिस्कस थ्रो जनपद में द्वितीय
🔹️B- विज्ञान पुरस्कार व निबंध प्रतियोगिता द्वितीय स्थान
👉5- विद्यालय में शिक्षण के सकारात्मक प्रयास :-
विद्यालय में मासिक टेस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त कक्षा वार 'स्टार आफ द मंथ ' के तहत अभिभावक व छात्र को SMC द्वारा पुरस्कार कराया जाता है, स्वच्छता, पर्यावरण जन जागरूकता आदि नियमित गतिविधियां जारी।कोविड 19 महामारी के समय व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा ऑनलाइन शिक्षण कार्य व ' विद्यालय आप के द्वारा ' के प्रोगाम के तहत गतिविधियां जारी| कोविड महामारी से बचाव हेतु स्वयं व कृष्ण बिहारी अग्निहोत्री स०अ०  द्वारा स्व:निर्मित 2 हजार मास्क का गरीब, वांछितों, छात्रों को वितरण किये गये|








👉6- शिक्षकों और विद्यालय की उपलब्धियां-
🔸️A- 1- खेलकूद गतिविधियां, योगासन, विद्यालय का आकर्षक परिवेश के कारण छात्रों व अभिभावकों की विद्यालय के प्रति विशेष आकर्षण, स्टार आफ द मंथ के द्वारा सभी कक्षाओं में मासिक परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर छात्रों और उनके अभिभावकों को प्रत्येक माह SMC द्वारा सम्मानित किए जाने पर बच्चो में शिक्षण कार्य के प्रति प्रतिस्पर्धा रहती है जिससे उपस्थिति व शैक्षिक गतिवधियो में वृद्धि हो रही है, स्थानीय समुदायिक रेडियो 'वक्त की आवाज ' 91.2FM के प्रतिनिधि श्री हरिंदर कोडियाल, श्री हरि पांडेय की टीम द्वारा विद्यालय में सन 2017 से प्रतिवर्ष बालकवि सम्मेलन व 'सोचो और खेलो ' कार्यक्रम के अन्तर्गत अंग्रेजी, गणित व सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता कराई जाती है जिसका प्रसारण उक्त स्थानीय रेडियो के द्वारा भी किया जाता है। जिसमें बच्चे विशेष रुचि लेते हैं और उनके अभिभावक भी रेडियो में कार्यक्रम को सुनकर प्रसन्नता व्यक्त करते हैं। विद्यालय की वार्षिक 'उड़न' पत्रिका का प्रकाशन व CDO, डायट प्राचार्य व BSA सर द्वारा विमोचन
🔹️B- शिक्षकों के विभिन्न सम्मानों व पुरस्कारों का विवरण
🏅1- राजनाथ द्विवेदी प्रधानाध्यापक -SDM, CDO, DM व श्री संजय सिन्हा जी पूर्व SCERT द्वारा सम्मान प्राप्त व दो बार जिले का शिक्षक पुरस्कार से, मिशन शिक्षण संवाद कार्यशाला वाराणसी 2020-में मा. अनिल राजभर कैबनिट मन्त्री जी द्वारा सम्मान व प्रशस्ति पत्र प्राप्त सम्मानित
🏅C- श्री कृष्ण बिहारी अग्निहोत्री -SDM, DM द्वारा सम्मानित व DM सर द्वारा दो बार जिले का शिक्षक पुरस्कार प्राप्त, उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता 2021 में गोल्ड मेडल।
👉7- मिशन शिक्षण संवाद के लिए सन्देश - मिशन शिक्षण संवाद के जनक आदरणीय श्री विमल कुमार जी की प्रेरणा से मुझे अपने विद्यालय को उत्तम विद्यालय बनाने में बहुत प्रेरणा मिली है जिसके फलस्वरूप आज विद्यालय अपना एक विशेष स्थान रखता है।
8- शिक्षक समाज के लिए सन्देश:- छात्रों को कल की आशा कहा जाता है। राष्ट्र तथा समाज की प्रगति व उत्थान का दायित्व भावी पीढ़ी को ही संभालना पड़ता है, अतः राष्ट्र के लिए सुयोग्य, कार्यकुशल, कर्तव्यनिष्ठ, सच्चरित्र तथा समर्पित भावना से राष्ट्रीय दायित्वों का निर्वहन और समग्र मानव समाज की सेवा करने वाले भावी नागरिकों का निर्माण शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत सभी लोगों का परम कर्तव्य है।
9- संकलन एवम् सहयोग -
प्रीति शर्मा व गरिमा सिंह चंदेल
मिशन शिक्षण संवाद कानपुर देहात

नोट : मिशन शिक्षण संवाद में सहयोग और सुझाव के लिए वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर लिखें ✍🏽🙏
दिनांक: 30-01-2021

Comments

Total Pageviews