४९८~ किरण गोदारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाहरसिंह मौहल्ला, लालमदेसर (मगरा) बीकानेर, राजस्थान
🏅#अनमोल_रत्न🏅
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से वीरभूमि राजस्थान से अनमोल रत्न शिक्षिका बहन #किरण_गोदारा जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और व्यवहार कुशलता से अपने विद्यालय को न सिर्फ बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना दिया है बल्कि सामाजिक विश्वास का केन्द्र भी बना दिया है। जिससे आज आपका विद्यालय सामाजिक सहयोग एवं स्वयं के प्रयासों से आदर्श और आकर्षक विद्यालय बन गया। जो हम सभी के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय प्रयास हैं।
आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-
https://www.facebook.com/1598220847122173/posts/2853895784888000/
*प्रबोधक शिक्षिका ने संवार दिया विद्यालय का स्वरूप 🌿🌿
बीकानेर जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाहरसिंह मौहल्ला, लालम देसर मगरा की प्रधानाध्यापिका *श्रीमती किरण गोदारा* ने स्टॉफ, SMC सदस्यों व भामाशाहों के सक्रिय सहयोग से विद्यालय के स्वरूप को संवार दिया है।
प्रधानाध्यापिका श्रीमती किरण गोदारा ने अपने वेतन में से लगभग ₹50000 खर्च कर ऑयल पेंट करवाकर *विद्यालय को रेलगाड़ी व रेलवे स्टेशन का रूप दिया है।* विद्यालय का भवन रेलगाड़ी जैसा दिखता है।
विद्यालय का ऑफिस व कक्षा कक्ष सुसज्जित हैं। विद्यालय में कंप्यूटर, प्रिंटर, स्पीच स्टैंड (डायस) व 11 पंखे गांव के भामाशाहों ने भेंट किए हैं। ग्राम पंचायत द्वारा वाटर कूलर और वाटर प्यूरीफायर (R.O.) लगाकर जल प्याऊ का निर्माण करवाया गया है। ऑफिस का फर्नीचर तथा कंप्यूटर मेज प्रधानाध्यापिका श्रीमती किरण गोदारा व विद्यालय के अध्यापकों श्री मांगीलाल सुथार, श्री बहादुर सिंह पंवार तथा श्रीमती सुमन द्वारा भेंट किया गया है। गांव के भामाशाह ने बच्चों के भोजन (मिड डे मील) करने के लिए टिन शेड का निर्माण करवाया है। विद्यालय के स्टाफ द्वारा हर वर्ष सभी छात्र छात्राओं को टाई, बेल्ट तथा जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर, जूते, ड्रेस आदि भी निशुल्क वितरित किए जाते हैं। प्रधानाध्यापिका किरण गोदारा इसी गांव लालम देसर मगरा की बहू हैं। इनके प्रयासों तथा स्टाफ के सहयोग से इस प्राथमिक विद्यालय का नामांकन 127 हो गया है।
Comments
Post a Comment