५००~ पुष्पा अग्रवाल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोपीगंज, ब्लाक- औराई, जनपद-भदोही, उत्तर प्रदेश
🏅#अनमोल_रत्न🏅
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद भदोही से अनमोल रत्न शिक्षिका बहन पुष्पा अग्रवाल जी से करा रहे हैं जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और व्यवहार कुशलता से अपने विद्यालय को न सिर्फ बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना दिया है बल्कि सामाजिक विश्वास का केन्द्र बना दिया है। जो हम सभी के प्रेरक एवं अनुकरणीय प्रयास हैं।
आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2857505014527077&id=1598220847122173
👉1..शिक्षक का परिचय: पुष्पा अग्रवाल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोपीगंज, ब्लाक- औराई, जनपद-भदोही, उत्तर प्रदेश
प्रथम नियुक्ति:18 सितंबर 2002
वर्तमान विद्यालय में नियुक्त: 20 जनवरी 2014
👉2- विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के प्रयास :
A- स्वयं के प्रयास से:- जब मैंने इस विद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया तो यहाँ 66 बच्चे थे| मेरे स्वयं के कठिन प्रयास से नामांकन में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है| वर्तमान में इस विद्यालय में 128 बच्चे नामांकित हैं| जब हम ने इस विद्यालय का चार्ज लिया था यहाँ का भौतिक परिवेश ठीक नहीं था तथा विद्यालय की व्यवस्था भी चरमराई थी हम ने तभी प्रण किया था की एक दिन इसकी तस्वीर बदल दूंगी| मैं अपने कठिन परिश्रम तथा बच्चों के सहयोग से इस विद्यालय की तस्वीर बदलने के प्रयास में लगातार जुटी रही| सबसे पहले अभिभावक से संपर्क कर बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया| फिर मैंने विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के बारे में सोचा| सबसे पहले शौचालय क्रियाशील करवाया तथा वृक्षारोपण का कार्य किया| मल्टीपल हैंड वॉश सिस्टम में रनिंग वाटर की व्यवस्था की| सुसज्जित लाइब्रेरी का निर्माण करवाया एनबीटी तथा एनसीईआरटी की पुस्तकों से सुसज्जित किया एवं स्पोर्ट्स कॉर्नर की व्यवस्था की| इसके अलावा विद्यालय की वॉल पेंटिंग कराई गई विद्यालय को ट्रेन के डिब्बे का मॉडल दिया गया तथा आकर्षक विद्यालय परिषद एवं प्रिंट कक्षा-कक्ष का निर्माण कराया गया बच्चों तथा अध्यापकों के सहयोग से टीएलएम निर्माण कर कक्षा-कक्ष सुसज्जित किया गया| बच्चों को दीक्षा एप तथा रीड अलांग एप पार्टनर कोड के साथ डाउनलोड कराया गया एवं ई-पाठशाला की सामग्री बच्चों को व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित की जाती है|
B- अन्य शिक्षकों के सहयोग से अपने साथी शिक्षकों का सहयोग लिया।
C- जनप्रतिनिधि के सहयोग से :- ग्राम प्रधान द्वारा समरसेबल लगवाया गया और विद्यालय परिसर में इंटरलॉकिंग कराया गया|
D- शासन के सहयोग से :- विद्यालय में इनवर्टर की व्यवस्था की तथा मल्टीपल हैंडवाश में रनिंग वाटर के लिए सिंटेक्स टैंक रखवाया तथा कनेक्शन करवाया पुस्तकालय का निर्माण कराया तथा स्पोर्ट्स कॉर्नर सुसज्जित कराया| टॉयलेट को क्रियाशील करवाया|
E- जन सहभागिता से: लॉकडाउन के दौरान कम्युनिटी किचन का संचालन किया गया जिसमें गरीब, निर्धन, असहाय तथा मजदूरों एवं प्रवासियों को दोनों वक्त गर्म पका पकाया भोजन कराया गया।
F- अन्य सहयोग से :______
👉3- किए गये प्रयासों का परिणाम: सभी परिणाम सकारात्मक रहे।
A- प्रयास से पहले 66और प्रयास के बाद नामांकन 128 |
B- वर्तमान उपस्थिति का प्रतिशत: स्कूल में छात्रों की उपस्थिति 80% तक रहती है।
👉4- विद्यार्थियों की
उपलब्धियाँ:-
A- विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त पुरस्कार विवरण: जिले स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में बच्चों ने पुरस्कार प्राप्त किया है।
B- विद्यार्थियों की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का विवरण: 6 से 8 तक जिले स्तर पर बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
C- विद्यार्थियों की अन्य उपलब्धियाँ : विद्यार्थियों ने जिला विज्ञान क्लब प्रदर्शनी प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त किया तथा पोस्टर, ड्राइंग, पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया|
👉5 - विद्यालय की प्रेरक शिक्षण, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ:- जिले स्तर तक प्रतिभाग किया है ।
👉6 - शिक्षकों और विद्यालय की उपलब्धियाँ:-
A- शिक्षकों के नवाचारों का विवरण:- बाल संसद का गठन, मीना मंच का गठन, पावर एंजेल कार्य, वृक्षारोपण, वार्षिकोत्सव, घर-घर जाकर गृह कार्य देना, मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता कराना| सुसज्जित पुस्तकालय एवं खेलकूद सामग्री उपलब्ध कराना| व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा और बच्चों को रीड अलांग ऐप तथा दीक्षा ऐप के माध्यम से पढ़ने के लिए प्रेरित करना| बच्चों को रोजगार परक शिक्षा के अंतर्गत कागज के लिफाफे बनाना सिखाया गया|
B- शिक्षकों के विभिन्न सम्मानों एवं पुरस्कारों विवरण: विभाग द्वारा विभिन्न पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिए गए|
C- शिक्षकों की अन्य उपलब्धियाँ: अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करना| नामांकन में उत्तरोत्तर वृद्धि 66 से 128 तक| तथा स्वच्छता की जानकारी एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं हैंड वॉश और कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी दी गई। ग्लव्स तथा मास्क वितरित किए गए|
👉7 - मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश: मिशन शिक्षण संवाद हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है, हमेशा नई ऊर्जा देता है तथा स्फूर्ति प्रदान करता है| हमेशा नई तकनीकी की जानकारी प्राप्त होती है| यह एक अच्छा मंच है|
👉8 - शिक्षक समाज के लिए संदेश:- मैं यही कहना चाहूंगी कि चरित्रवान तथा कर्तव्य परायण अध्यापक समाज का रत्न है तथा वह पूज्य है इसलिए हमें किसी की कमी को ध्यान नहीं देना चाहिए बल्कि उसकी अच्छाइयों को ग्रहण करना चाहिए सागर में से केवल मोती निकालना चाहिए|
👉9- संकलन एवं सहयोग :- ज्योति कुमारी
जनपद भदोही, उत्तर प्रदेश
नोट:- मिशन शिक्षण संवाद में सहयोग और सुझाव के लिए वाट्सअप नम्बर-9458278429 पर लिखें✍🏽🙏
13-01-2021
बहुत बहुत शुभकामनाएं
ReplyDelete