अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

रंग अनोखे इस संसार के,

भाव जान शब्द बनायें व्यवहार के।

6000 भाषाएँ दुनिया में हैं बोली जाती, 

कूल 1652 भाषाएँ भारत में हैं प्रयोग में आती। 

जाने क्या हैं मातृभाषा की परिभाषाएँ,

एक-दूजे की बातों को आसानी से जान पाएँ। 

भाषा को सम्मान सभी दें,

दूसरे के विचारों को जान सभी लें। 

निज भाषा निज उन्नति की होती है प्रतीक,

अन्य भाषाओं के ज्ञान से भी ना हों कभी भयभीत।

मातृभाषा दिवस मनाकर,

सांस्कृतिक विविधता व बहुभाषिता को है समझना,

जैसा सम्मान खुद का चाहिए,

बच्चों दूसरों को भी है देना।

सबके साथ मिलकर ही आगे बढ़ जाएँगे,

अपना भला सोच कर ना कभी सफल बन पाएँगे।


रचयिता

डॉ0 प्रीति चौधरी,

सहायक अध्यापक,

उच्च प्राथमिक विद्यालय सुनपेड़ा,

विकास खण्ड-सिकंदराबाद,

जनपद-बुलंदशहर।



Comments

  1. मातृ भाषा को समर्पित सुंदर रचना

    ReplyDelete

Post a Comment

Total Pageviews