प्लास्टिक के प्रकार, डॉ० खुर्शीद हसन

★विज्ञान प्रयोगशाला से★
विषय : विज्ञान                कक्षा : 8
प्रकरण : प्लास्टिक के प्रकार
☎☎
आज छात्रों ने प्रयोगशाला में प्रत्यक्षीकरण एवं प्रयोग द्वारा प्लास्टिक के प्रकारों का ज्ञान अर्जित किया...।
1: थर्मोप्लास्टिक
गर्म करने पर➡ मुलायम➖ठण्डा करने पर  ➡ कठोर➖पुनः गर्म करने पर ➡मुलायम
2: थर्मोसेटिंग प्लास्टिक
गर्म करने पर ➡मुलायम ➖ठण्डा करने पर ➡कठोर एवं खुरदुरे ➖पुनः गर्म करने पर मुलायम नहीं होते..।


प्लास्टिक के उपरोक्त तथ्यों को स्पष्ट करने के लिये आवश्यक सामग्री..
1: स्प्रिट लेम्प
2: लाइटर या माचिस
3: होल्डर
4: प्लास्टिक बोतल
5: बिजली के स्विच
विधि : छात्रों द्वारा स्वयं प्लास्टिक बोतल को बार बार ठण्डा एवं गर्म करके थर्मोप्लास्टिक के कठोर एवं मुलायम होने का ज्ञान अर्जित किया । इसी प्रकार बिजली के स्विच को होल्डर की सहायता से स्प्रिट लेम्प द्वारा गर्म करके थर्मोसेटिंग प्लास्टिक के गुणों को स्पष्ट रुप से सीखा...
साभार: डॉ० खुर्शीद हसन आदर्श विज्ञान शिक्षक
मिशन शिक्षण संवाद झाँसी

1-फेसबुक पेज:-
@ https://m.facebook.com/shikshansamvad/
2- फेसबुक समूह:-
https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग
http://shikshansamvad.blogspot.in/
5- यू-ट्यूब
https://youtu.be/aYDqNoXTWdc


Comments

Total Pageviews