हम बेसिक शिक्षा के ध्वजवाहक है
बेसिक शिक्षा के ध्वजवाहक
(बेसिक - शिक्षकों हेतु प्रेरक गीत)
(बेसिक - शिक्षकों हेतु प्रेरक गीत)
नित नयी इबारत लिखते हैं,
नवज्ञान की गाथा रचते हैं,
बेसिक शिक्षा के ध्वजवाहक,
हम मील के पत्थर गढ़ते हैं।
नवज्ञान की गाथा रचते हैं,
बेसिक शिक्षा के ध्वजवाहक,
हम मील के पत्थर गढ़ते हैं।
बुनियादों के हैं हम प्रहरी,
बाधाएँ जितनी हों गहरी,
हर छात्र स्वनिर्भर हो जाए,
हम भरसक कोशिश करते हैं।
बाधाएँ जितनी हों गहरी,
हर छात्र स्वनिर्भर हो जाए,
हम भरसक कोशिश करते हैं।
सेवा है कारोबार नहीं,
शिक्षा कोई व्यापार नहीं,
धन-मान की चाह नहीं हमको,
शिष्यों की खातिर जीते हैं।
शिक्षा कोई व्यापार नहीं,
धन-मान की चाह नहीं हमको,
शिष्यों की खातिर जीते हैं।
है जोश भरा - उल्लास भरा,
हर कदम में है विश्वास भरा,
जन-जन तक शिक्षा पहुँचेगी,
यह स्वप्न लिए हम बढ़ते हैं।
हर कदम में है विश्वास भरा,
जन-जन तक शिक्षा पहुँचेगी,
यह स्वप्न लिए हम बढ़ते हैं।
हाँ गुरुओं में है इतना दम,
हर लेंगे सारे जग का तम,
रचनात्मक सृजनशीलता से,
दुष्कर को सम्भव करते हैं।।
रचयिता
सन्त कुमार दीक्षित,
प्रधानाध्यापक,
उत्कृष्ट मॉडल प्राथमिक विद्यालय - रनियाँ द्वितीय,
विकास खण्ड- सरवनखेड़ा,
जनपद- कानपुर देहात।
मोबाइल नम्बर- 7905691970.
हर लेंगे सारे जग का तम,
रचनात्मक सृजनशीलता से,
दुष्कर को सम्भव करते हैं।।
रचयिता
सन्त कुमार दीक्षित,
प्रधानाध्यापक,
उत्कृष्ट मॉडल प्राथमिक विद्यालय - रनियाँ द्वितीय,
विकास खण्ड- सरवनखेड़ा,
जनपद- कानपुर देहात।
मोबाइल नम्बर- 7905691970.
Comments
Post a Comment