दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद फ़तेहपुर*


जनपद फ़तेहपुर के परिषदीय विद्यालयों में
*गर्व के पल की याद में*
राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर विद्यालयों में निम्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया क्विज प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता सुलेख प्रतियोगिता साथ ही बच्चों एवं अध्यापकों द्वारा पेंटिंग और मॉडल बनाया गया। एवं बालिका सशक्तिकरण एवं जीवन कौशल विकास हेतु शिक्षकों ने माहवारी स्वच्छता प्रबंधन बल अधिकार संरक्षण पोषण एवं संतुलित आहार आज के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई शिक्षा विभाग लखनऊ से आए हुए टीम द्वारा पावर एंजेल का एवं सुगमकर्ताओं का साक्षात्कार किया गया।✨💐🎉💐💐💐

1. साभार


रंजन अवस्थी , कंपोजिट विद्यालय बेटी सादात भिटौरा,फतेहपुर

2. साभार


नीतू सिंह प्राथमिक विद्यालय सिधाव प्रथम ,असोथर, फतेहपुर

साभार
इला सिंह कंपोजिट विद्यालय पानेरूवा अमौली फतेहपुर

साभार
कल्पना गौतम प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर दमोहफतेहपुर

संकलनकर्ता
श्रीमती कल्पना गौतम
मिशन शिक्षण संवाद फ़तेहपुर

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews

1165097