१७९- रश्मि प्राथमिक विद्यालय गुलाबपुर, भाग्यनगर, औरैया
अनमोल रत्नों की परिवर्तन यात्रा
_दिनांक_
*25-11-2017*
_दिनांक_
*25-11-2017*
♂ *_मित्रों_* आज हम आपका परिचय *मिशन शिक्षण संवाद* के माध्यम से बेसिक शिक्षा की _अनमोल रत्न_ *बहन रश्मि जनपद- औरैया* से करा रहे हैं। ☝जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच से अशिक्षित और असहयोगी समाज के बीच रहकर भी अपने विद्यालय की परिवर्तन यात्रा को निरन्तर कर्तव्यपथ पर चलते रहकर पूरा किया है। जो हम जैसे हजारों शिक्षकों के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय है।
_珞तो आइये देखते हैं बहन जी की बेसिक शिक्षा में परिवर्तन यात्रा संघर्ष और सफलता को:_
*प्राथमिक विद्यालय गुलाबपुर, विकास क्षेत्र-भाग्यनगर, जनपद-औरैया*
मेरा नाम *रश्मि* है। मैं *प्राथमिक विद्यालय गुलाबपुर, ब्लाॅक भाग्यनगर, जनपद-औरैया* में प्रधानाध्यापिका हूँ।
मैंने 7 दिसम्बर 2007 को जब *प्राथमिक विद्यालय गुलाबपुर में प्र.अ.* के पद पर कार्यभार ग्रहण किया तो उस समय विद्यालय में नामांकित छात्र संख्या 22 थी| विद्यालय की सूनी दीवारें, टूटा फर्श, गन्दगी व घासफूस से पटा असमतल मैदान विद्यालय की दयनीय दशा को साफ-साफ इंगित कर रहे थे| विद्यालय आने के एक वर्ष तक प्रसवकालीन अवकाश और नवजात बच्चे की देखभाल के कारण मजबूरीवश कुछ देख नहीं पायी| एक साल बाद विद्यालय व्यवस्था सुधार हेतु मेरे द्वारा जो प्रयास व कार्य किये गये वो इस प्रकार हैं।
*#भौतिक_परिवेश*
सर्वप्रथम विद्यालय के भौतिक परिवेश के सुधार हेतु मैदान की घास गन्दगी साफ करवाकर मैदान में कई ट्राली मिट्टी डलवाकर समतलीकरण किया| सूनी दीवारें पर शिक्षण सम्बन्धी आकर्षक पेंटिंग करायी| बहुतायत मात्रा में चित्र, मॉडल आदि टीएलएम बनाए| विद्यालय कार्यालय को सुसज्जित किया| क्यारी बनायी कई आकर्षक पौधे लगाये, वृक्षारोपण किया। सांसद जी से कहकर एनटीपीसी से चाहरदीवारी निर्माण कराया। स्वयं के धन से पौधों हेतु सबमर्सिवल लगवाया, सभी कमरों के फर्श की मरम्मत करायी बरामदे, एकल कक्ष व प्रार्थना स्थल का नया फर्श बनवाया मुख्य द्वारा पर बोर्ड लगवाया|
*#छात्र_नामांकन_व_गुणवत्ता_संवर्धन_हेतु_प्रयास*
आकर्षक भौतिक परिवेश, टीएलएम की अधिकता निरन्तर अभिभावक सम्पर्क से वर्तमान सत्र की छात्र संख्या 150 हो चुकी है। बच्चों को अधिगम से जोड़ने हेतु नित नयी कविता, कहानी एवं खेल गतिविधियों को माध्यम बनाया| Alphabet से अपरचित छात्र आज अंग्रेजी की किताब पढ़ने लगे, स्वयं का परिचय अंग्रेजी में देने लगे और आगन्तुक का स्वागत *Welcome Speech* से करने लगे हैं|
छात्रों की जरूरत के अनुसार उनको टाई, बैल्ट,परिचयपत्र व सत्र 2015-16 में 22000 की धनराशि से 135 बच्चों को स्वेटर वितरित किये साथ ही समय-समय पर स्टेशनरी व जरूरत का सामान आये दिन वितरित किया जाता रहता है|
छात्रों की जरूरत के अनुसार उनको टाई, बैल्ट,परिचयपत्र व सत्र 2015-16 में 22000 की धनराशि से 135 बच्चों को स्वेटर वितरित किये साथ ही समय-समय पर स्टेशनरी व जरूरत का सामान आये दिन वितरित किया जाता रहता है|
*#उपलब्धियाँ*
आज विद्यालय हेतु डेढ़ लाख रु.खर्च व अनवरत प्रयास और मेहनत के बाद विद्यालय तीन बार जिला टीएलएम प्रतियोगिता में प्रथम विजेता रहा। 15 अगस्त 2017 को जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया व 22 सितम्बर 2017 को शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट सहयोग हेतु *बेसिक शिक्षा अधिकारी* द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही खेल प्रतियोगिता का इनाम भी बच्चों को मिला।
珞 अन्त में कहना चाहूंगी कि आज जो सम्मान ग्राम गुलाबपुर के अभिभावकों से मिलता है वह जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कार से भी बढ़कर है|
मित्रों यह है मेरे बेसिक में अब तक किये शैक्षिक सफर का संक्षित विवरण।
धन्यवाद!
धन्यवाद!
_साभार: -_
*टीम मिशन शिक्षण संवाद औरैया*
*टीम मिशन शिक्षण संवाद औरैया*
_ समाज के लिए शिक्षा की जीवन ज्योति जगाने वाली *बहन रश्मि जी* को *मिशन शिक्षण संवाद परिवार* की ओर से बहुत-बहुत हार्दिक शुभकानाएं!_
_
_
मित्रों आप भी यदि बेसिक शिक्षा विभाग के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण और अपना कर्तव्य मानते है तो इस मिशन संवाद के माध्यम से शिक्षा एवं शिक्षक के हित और सम्मान की रक्षा के लिए हाथ से हाथ मिला कर अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सहयोगी बनें और शिक्षक धर्म का पालन करें। हमें विश्वास है कि अगर आप लोग हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सवेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--
_आओ हम सब हाथ मिलायें।_
_बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।_
_बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।_
नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक अच्छे कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें।
☀ आपकी ये उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थानक दिलाने के लिए हम सब मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।
_उपलब्धियों का विवरण और फोटो भेजने का Whatsapp No.- 9458278429 ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।_
*साभार:* _शिक्षण संवाद एवं गतिविधियाँ_
*विमल कुमार*
_कानपुर देहात_
25/11/2017
*विमल कुमार*
_कानपुर देहात_
25/11/2017
मिशन शिक्षण संवाद के फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-
1-फेसबुक पेज:-
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
2- फेसबुक समूह:-
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग
@ http://shikshansamvad.blogspot.in/
@ http://shikshansamvad.blogspot.in/
4- ट्विटर
@ https://twitter.com/shikshansamvad
@ https://twitter.com/shikshansamvad
5- यू-ट्यूब
@ https://youtu.be/aYDqNoXTWdc
अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।
@ https://youtu.be/aYDqNoXTWdc
अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।
अति सराहनीय भूमिका
ReplyDeleteसराहनीय प्रयास
ReplyDeleteसराहनीय एवं अनुकरणीय कार्य।
ReplyDelete