महिला सशक्तिकरण 181,अमिता श्रीवास्तव ,झाँसी

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तीकरण विशेषांक-181*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2524893634454885&id=1598220847122173
*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*
(दिनाँक- 27 दिसम्बर 2019)
   नाम-अमिता श्रीवास्तव 
   पद-सहायक अध्यापक
   विद्यालय -परिषदीय आदर्श कन्या जूनियर हाई स्कूल 
   नगर क्षेत्र झांसी 
*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉
1-प्रथम नियुक्ति 19- 5 - 9 9  वर्तमान विद्यालय में नियुक्ति :    6-7- 2011

2.  विद्यालय की समस्याएं बच्चों का विद्यालय में  कम  आना तथा विद्यालय में  नीरसता  होना।

3. विद्यालय की समस्याओं का समाधान :
1) स्वयं  व इंचार्ज  प्रधानाध्यापिका में रुचि लेने लगे।

2) जूनियर हाइस्कूल मे बालिकाओं के लिए मीना मंच चलाया जा रहा है, मैं सुगम करता हूं । बालिकाओं को शिक्षाप्रद नाटक , क्राफ्ट ,प्रेरणा गीत, हारमोनियम पर प्रार्थना बजाना आदि क्रियाकलाप मेरे द्वारा कराए जाते हैं।

मैंने मीना जन्मदिवस पर बालिकाओं द्वारा आकाशवाणी झांसी में प्रेरणा गीत करवाया । जब बच्चों ने अपनी आवाज रेडियो पर सुनी तो बहुत खुश हुए। यह खुशी ही मेरे लिए बहुत महत्व रखती है।

4)  विद्यालय   की प्रेरक शिक्षक गतिविधियां प्रार्थना में सामान्य ज्ञान रोज दोहराना ।  विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता करना । अच्छे कार्यों पर बच्चों को पुरस्कृत करना । मीना मंच में पावर एंजेल द्वारा टीम वर्क करना। 

5)  विद्यालय और बच्चों की उपलब्धि :- हमारा विद्यालय आसपास के विद्यालयों से घिरा होने के बावजूद बच्चे बहुत दूर-दूर से आते हैं।

6) मिशन के द्वारा हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है जिसे हम विद्यालय में अपना सकते हैं। 

7)  शिक्षक समाज के लिए संदेश :-  हमें अपने कर्तव्य का निर्वहन ठीक से करना चाहिए जिससे खुद को भी आत्मिक शांति मिल सके।

_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Post a Comment

Total Pageviews