विश्व के महानतम वैज्ञानिक

*#विश्व के महानतम वैज्ञानिक*
 # *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से नवीन श्रृंखला की शुरुआत,
✈️🚀 *#वैज्ञानिक _16* 🛰️🚁 दिनांक- सोमवार, 29 अप्रैल 2024-----

      *ब्लेज़ पास्कल*
 *जन्म-* 19 जून, 1623 ईo, फ्रांस 
 *पिता-* एटिने पास्कल 
 *माता-* एंटोनेटे बेगन 
 *शिक्षा-* पिता द्वारा घर पर ही शिक्षा मिली
 *खोज-* प्रारंभिक डिजिटल कैलकुलेटर, एक सिरिंज, एक हाइड्रोलिक प्रेस, रूलेट व्हील 
 *अविष्कार की उपयोगिता-* फ्रांसीसी गणितज्ञ, भौतिकविद् और धार्मिक दार्शनिक विज्ञान पर काम करते हुए मशीनी गणक बनाए। द्रव्यों के गुणों को समझा और टाॅरसैली के काम को आगे बढ़ाते हुए दबाव और निर्वात की अवधारणाओं को स्पष्ट किया। संभाव्यता सिद्धांत में अपने योगदान और पास्कल के त्रिभुज के साथ अपने काम के लिए प्रसिद्ध हैं।

 *निधन-* 19 अगस्त 1662 ईo, फ्रांस 


✏️ *संकलन*
अरविन्द सिंह,
📝 *काव्यांजलि टीम,*
*मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews