१८१- मयंक कुमार गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय बगिया, अकबरपुर, अम्बेडकर नगर

परिवर्तन को पंख लगते अनमोल रत्न
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद- अम्बेडकरनगर से बेसिक शिक्षा के अनमोल रत्न शिक्षक भाई मयंक कुमार गुप्ता जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच से अनेकों व्यवहारिक परेशानियों का सामना करते हुए अपने विद्यालय को समाज के सामने विश्वास के प्रतीक के रूप में स्थापित किया है। जो हम सबके लिए प्रेरक और अनुकरणीय मार्गदर्शक है।
आइये जानते है भाई मयंक जी के प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को: 


जनपद अम्बेडकर नगर के शिक्षा क्षेत्र अकबरपुर में स्थित प्रा0 वि0 बगिया की स्थापना 2012 में हुई। इस नवीन विद्यालय में प्रथम नियुक्ति 3 अगस्त-2013 को जनपद जालौन (उरई) के निवासी मयंक कुमार गुप्ता की स0अ0 पद पर हुई। अपने घर से लगभग 400 कि0मी0 की दूरी पर तैनाती के बाद इं0प्र0अ0 मयंक कुमार गुप्ता को शुरुआत में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिनमें नवीन विद्यालय में शून्य नामांकन, नवीन क्षेत्र की स्थानीय बोली को न समझ पाना, एकल विद्यालय, संसाधन विहीन विद्यालय (टाटपट्टी, कुर्सी, मेज, चॉक, डस्टर आदि न होना)।
विभागीय उदासीनता के कारण तीन वर्षों तक विद्यालय दो शिक्षको के होने के बाद भी एकल ही संचालित होता रहा। किन्तु उक्त विपरीत परिस्थितियों में भी विद्यालय के प्रभारी प्र0अ0 मयंक कुमार गुप्ता ने हार न मानी और अकेले ही गाँव के अभिभावकों के साथ साथ बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में संलग्न कर मनोरंजक तरीके से शिक्षा देने का कार्य जारी रखा।
जुलाई 2016 में भूतपूर्व सैनिक श्री राजेंद्र प्रसाद प्रजापति जी की नियुक्ति विद्यालय में स0अ0 पद पर हुई। जिनका साथ पाकर आज प्रा0 वि0 बगिया एक नयी दिशा की और बढ़ रहा है।
मिशन परिवार की ओर से मयंक जी एवं उनके सहयोगी विद्यालय परिवार उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हार्दिक शुभकामनाएं!
 मित्रों आप भी यदि बेसिक शिक्षा के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण और शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना अपना कर्तव्य मानते है तो इस मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से शिक्षा के उत्थान एवं शिक्षक के सम्मान की रक्षा के लिए आपस में हाथ से हाथ मिला कर, मिशन शिक्षण संवाद के अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सहयोगी बनकर, शिक्षक धर्म का पालन करें। हमें विश्वास है कि अगर आप सब अनमोल रत्न शिक्षक साथी हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सवेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--
 आओ हम सब हाथ मिलायें।
      बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।
 नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक साथी प्रेरक कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें। आपकी ये उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।
उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का  Whatsapp No.- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।
साभार: मिशन शिक्षण संवाद उ० प्र०
निवेदन:- मिशन शिक्षण संवाद की समस्त गतिविधियाँ निःशुल्क, स्वैच्छिक एवं स्वयंसेवी हैं। जहाँ हम आप सब मिलकर शिक्षा के उत्थान और शिक्षक के सम्मान के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसलिए यदि कहीं कोई लोभ- लालच या पद प्रतिष्ठा की बात कर, अपना व्यापारिक हित साधने की कोशिश कर रहा हो, तो उससे सावधान रह कर टीम मिशन शिक्षण संवाद को मिशन के नम्बर-9458278429 पर अवश्य अवगत करा कर सहयोग करें।
 
धन्यवाद अनमोल रत्न शिक्षक साथियों
विमल कुमार
कानपुर देहात
07/12/2017
मिशन शिक्षण संवाद के  फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर  ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-

1-फेसबुक पेज:-
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
2- फेसबुक समूह:-
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग
@ http://shikshansamvad.blogspot.in/
5- यू-ट्यूब
@ https://youtu.be/aYDqNoXTWdc

अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।

Comments

Total Pageviews