झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई

बिटिया रानी बिटिया रानी,
आओ बैठो सुनो कहानी ।

वाराणसी के मोरोपंत की,
एक  थी  बिटिया बड़ी सयानी ।

नाम था उसका मनकर्णिका,
लोग बुलाते थे मनु रानी ।

पढ़ने में वह एक नम्बर थी,
आती थी बरछी ढाल चलानी ।

ब्याह हुआ रानी बन  आई,
बनी झाँसी के राजा की रानी।

थी पूरे राज्य में खुशियाँ छायी,
नाम पड़ गया लक्ष्मीबाई।

बीमार राजा स्वर्ग सिधारे,
विपत्तियों से घिर गयी लक्ष्मीबाई ।

फिरंगियों ने जब कर दी चढ़ाई,
रानी खुद मैदान में आई।

मातृभूमि की रक्षा के खातिर,
वीरगति हुई लक्ष्मीबाई ।

बिटिया रानी बिटिया रानी ,
कैसी लगी तुम्हें ये कहानी ।

रचयिता
मनोहर लाल गौतम,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय कनिगवाॅ,
विकास खंड -बीसलपुर,
जनपद- पीलीभीत

Comments

Total Pageviews