६६१~ अनमोल रत्न पूनम सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय चिल्ला शहबाज़ी, ब्लॉक- चायल, जनपद- कौशांबी, (उत्तर प्रदेश)

 🏅#अनमोल_रत्न-2024🏅

1- शिक्षक का परिचय:- #पूनम_सिंह (स०अ०)
2- विद्यालय : उच्च प्राथमिक विद्यालय चिल्ला शहबाज़ी, ब्लॉक- चायल, जनपद- कौशांबी, (उत्तर प्रदेश)

3- विद्यालय में नियुक्ति : 18-5-2011
4- विद्यालय का भौतिक परिवेश एवं संसाधन-
समस्त स्टाफ के प्रयासों से पेड़ पौधों के साथ विद्यालय का भौतिक वातावरण सुसज्जित है। मेरे स्वयं के प्रयासों से लगाए गए 10 पौधे विद्यालय में वृक्ष का रूप ले चुके हैं। शिक्षामित्र श्री कृष्ण कुमार सर के द्वारा लगाए गए 10 पौधे  वृक्ष का रूप ले चुके हैं। विद्यालय का भौतिक परिवेश अत्यंत मनोरम एवं हरा-भरा है विद्यालय में बाउन्ड्रीवाल है, 8 शिक्षण कक्ष हैं 1 एक्टिविटी  एवं मीना मंच कक्ष है, एक डिजिटल स्मार्ट क्लास है, एक में पुस्तकालय का संकलन है, विद्यालय के सभी कक्षा अध्यापकों द्वारा रीडिंग कॉर्नर एवं टीएलएम से सुसज्जित कक्षा-कक्ष है, साथ ही प्रांगण में दो आंगनबाड़ी भी संचालित हैं। इसके साथ-साथ फ्लैक्स बैनर के माध्यम से जनपद कौशांबी के दर्शनीय स्थल एवं ख्याति प्राप्त विदुषी महिलाओं का परिचय एवं उनकी उपलब्धियाँ एवं योग के विभिन्न आसनों के बारे में चित्रण किया गया है। विद्यालय में गणित एवं विज्ञान किट, खेल के पर्याप्त उपकरण उपलब्ध है। विद्यालय में हैंड वॉश यूनिट एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था है, सभी कमरों में पंखे लगे हुए हैं, विद्यालय में किचन गार्डन भी स्थापित किया गया है, रसोई घर, बालक, बालिका शौचालय एवं दिव्यांग शौचालय चहारदीवारी से आच्छादित है।










https://www.facebook.com/share/p/ftQL7mxqRENJvpCz/?mibextid=oFDknk
5- विद्यालय में कुल शिक्षक- 17
13 सहायक, 2 शिक्षामित्र, 2अनुदेशक
6- विद्यालय में कुल नामांकन-
2021-2022=  332
2022-2023=  427
2023-2024=  434
👉 उपस्थिति का प्रतिशत :-
2021-2022=    60%
2022-2023=    65%
2023-2024=    75%




7- विद्यालय में 100% उपस्थित  रहने वाले  विद्यार्थियों की औसत संख्या- लगभग 50%
8- खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की संख्या = 20                       
👉 राज्य स्तरीय उड़ान प्रतियोगिता में विद्यालय से दो बच्चों का चयन।
👉 जिले स्तर पर मीना मंच की पावर एंजेल को भाषण एवं गायन प्रतियोगिता में जिला अधिकारी महोदय द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं माननीय विधायक श्री संजय गुप्ता जी द्वारा 500 रू का इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया।
👉 माननीय विधायक श्री संजय गुप्ता जी द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में चयनित छात्र अभिषेक को हवाई जहाज के द्वारा सैर कराया गया।
👉 विकासखंड स्तर पर चयनित मीना मंच की पावर एंजेल को खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया।
मिशन शिक्षण संवाद द्वारा विद्यालय के दो बच्चों को बाल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
👉यातायात सड़क सुरक्षा अभियान के तहत दो बच्चों को भाषण प्रतियोगिता में प्रथम एवं कला प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
👉 राष्ट्रीय आविष्कार विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर दो बच्चों का चयन।
ब्लॉक स्तर पर वर्ष वर्ष 2021 -22 में सर्वाधिक नामांकन  होने के कारण प्रधानाध्यापक को जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
👉आंगनबाड़ी कार्यकर्ती बालवाटिका चहक प्रोग्राम हेतु दो बार लगातार ब्लॉकस्तर में उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया।










👉शिक्षामित्र श्री कृष्ण कुमार सर एवं हेमलता मिश्रा शिक्षा मित्र को खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
👉ब्लाक स्तर पर खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम, कबड्डी में उल्लेखनीय प्रदर्शन, ऊंची कूद, लंबी कूद एवं सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त बच्चों को ब्लॉक स्तर पर मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया मंडल स्तर पर बच्चों ने अपना परचम लहराया एवं तीन कांस्य मेडल प्राप्त किया।
9-प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल विद्यार्थियों की संख्या वर्ष एवं विवरण :
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में इस वर्ष 23- 24 में मिशन शिक्षण संवाद की सहायता से 10 बच्चों की तैयारी करा कर परीक्षा दिलवाई गई है परिणाम का इंतजार है।
10- (A) शिक्षक के स्वयं के प्रयास :
👉लगातार 5 सालों से समर कैंप का आयोजन
👉राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक सौहार्द एवं समरसता हेतु प्रत्येक त्योहारों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरण ।
👉 कक्षा 1 से 8 तक के सभी बच्चों को टाई, बेल्ट, आई कार्ड उपलब्ध कराना।
👉2019 से लगातार सुगमकर्ता के रूप में मीना मंच का सफल संचालन।
👉 स्टेशनरी बैंक की स्थापना।
👉फेयरवेल पार्टी का लगातार आयोजन।
👉कोरोना काल में मोहल्ला क्लास एवं ऑनलाइन कक्षा का सफल संचालन एवं समाज को विद्यालय से जोड़ने की पहल।
👉राज्य स्तरीय संदर्भ दाता के रूप में जेंडर इक्विटी का प्रशिक्षण जिले एवं ब्लॉक स्तर पर करवाने का अवसर प्राप्त हुआ।
👉जनपद स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षक संकुल के रूप में चयनित होकर पीपीटी प्रस्तुतीकरण का अवसर प्राप्त हुआ।
👉 प्रभावी प्रार्थना सभा, संगीत के माध्यम से शिक्षा  को सरल एवं रुचिकर बनाने के लिए कविता के माध्यम से  पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द, पहेलियां, मात्राओं का ज्ञान दिशाओं का ज्ञान, विज्ञान एवं उसके आविष्कारक का ज्ञान, नदी किनारे बसे शहरों के नाम, प्रेरणा गीत, प्रोत्साहन गीत, खेल-खेल में शिक्षा एवं नाट्यमंचन के माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रदान करना, जिससे बच्चों को मानस पटल पर स्थाई ज्ञान की वृद्धि हुई है प्रत्येक शनिवार को बाल सभा का आयोजन जिससे बच्चों की उपस्थिति दर में वृद्धि हुई है।

(B)-शिक्षकों के विभिन्न सम्मानों एवं पुरस्कारों का विवरण:-
जिला स्तर पर -
👉5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर जनपद में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
👉महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला अधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया।












👉 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित योग प्रतियोगिता में जनपद में पांचवा स्थान प्राप्त होने पर डायट प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
👉 मिशन शिक्षण संवाद जनपद कौशांबी द्वारा समय-समय पर आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस प्रतियोगिता ,विश्व योग दिवस प्रतियोगिता, पर बच्चों को और मुझे प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। रेड टेप पर्यावरण प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। जनपद में मिशन द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान भी प्राप्त हुआ।
👉 जनपद स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर  डायट प्राचार्य महोदय द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
👉 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2021 को जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
👉 इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज इन एजुकेशन प्रयागराज द्वारा आईसीटी गुणवत्ता संवर्धन प्रशिक्षण में प्राचार्य महोदय द्वारा प्रमाण पत्र प्राप्त।
👉 बेसिक शिक्षक परिवार द्वारा आयोजित आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह में दो बार मार्गदर्शक मंडल के रूप में सम्मानित किया जा चुका हैl
👉  अरविंदों सोसायटी द्वारा आयोजित T. L.M .मेला में जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
👉 स्पोर्ट स्टेडियम मंझनपुर में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में टीम प्रभारी हेतु बीएसए महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
👉 शिक्षक संकुल के दायित्व का निर्वहन करते हुए मिशन प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी महोदय,एवं माननीय विधायक श्री संजय गुप्ता जी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
👉 प्रकृति मित्र अभियान के अंतर्गत विद्यालय  एवं बच्चों को  प्रमाण पत्र प्राप्त है।
👉 मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत  मेरे प्रयासों को जिला अधिकारी महोदय द्वारा ट्वीट कर सराहा गया।
👉 जेंडर इक्विटी के अंतर्गत राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज उत्तर प्रदेश (सीमैट) में राज्य स्तरीय संदर्भदाता वर्ष 2021 में निदेशक महोदय द्वारा प्रमाण पत्र प्राप्त।   
👉 मिशन शिक्षण संवाद जनपद स्तरीय शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला एवं शिक्षक सम्मान समारोह में पीपीटी प्रेजेंटेशन हेतु जिला अधिकारी महोदय द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
👉 मिशन शिक्षण संवाद की काव्यांजलि दैनिक सृजन में  मेरी कविता को स्थान प्राप्त।
11-मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश:- मिशन शिक्षण संवाद द्वारा निरंतर सीखने एवं सिखाने की नवाचारी अद्भुत विधियों का निर्माण, वीडियो का निर्माण जिससे हम सभी शिक्षकों की बुद्धि कौशल में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है, शिक्षक की गरिमा के साथ पहचान दिलाने का कार्य बहुत ही प्रभावशाली ढंग से किया जा रहा है बच्चों को टेक्नोलॉजी से बेहतर और प्रभावी प्रयोग का इतना उत्तम अवसर प्रदान करने के लिए, रोज नई-नई अनेकों बहुत उपयोगी जानकारी साझा की जा रही है, जिसके कारण बच्चों में पढ़ाई से प्रतियोगिता अभियान में युग परिवर्तन क्षमता विकसित हुई है, वह बहुत ही अनमोल है, मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक श्री विमल कुमार जी एवं सभी सहयोगी गुरुजनों की मैं आभारी हूँ, मिशन शिक्षण संवाद के जितनी तारीफ की जाए कम है।
👉 12- शिक्षक समाज के लिए कोई सुझाव या संदेश:--
जब मैं मिशन शिक्षण संवाद के जनपद कौशांबी के एडमिन श्री दीप नारायण मिश्रा सर,एवं राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक श्री हरि ओम सिंह जी के द्वारा परिवार से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसके जरिए मैने विभिन्न अध्यापकों के अनुभव पढ़े, जिसमें वह अकेले ही अपने बुद्धि और कौशल के बल पर स्कूल को जमीन से आकाश की बुलंदियों पर ले गए थे, उनके अनुभवों को पढ़कर मेरे अंदर प्रेरणा का संचार हुआ कुछ कर गुजरने की मन में इच्छा शक्ति जागृत हुई, इच्छा शक्ति जो मालिन हो चुकी थी, उनमें नवीन अंकुर फूटने लगे, जिसे जी जान से मैं उन बच्चों के भविष्य को संवारने में लग गई। मिशन शिक्षण संवाद से ज्ञात हुआ कि किस तरह सीमित संसाधनों से भी हम लक्ष्य को प्राप्त करने के मार्ग में आगे बढ़ सकते हैं, मिशन शिक्षण संवाद एक ऐसी अतुल गहराई वाला लहराता सागर है, जहाँ नई-नई विचारधारा समाहित हुई हैं, मिशन शिक्षण संवाद एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो योग्यता और इच्छा शक्ति को उड़ान भरने के लिए पंख प्रदान करता है।

संकलन- अरुण कुमार शुक्ला
टीम मिशन शिक्षण संवाद कौशाम्बी 

Comments

  1. बहुत-बहुत सुन्दर👌👌 शुभकामनाएँ🎉💐🎉💐

    ReplyDelete

Post a Comment

Total Pageviews